यूपी के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट:प्रयागराज में मकान ढहा, फतेहपुर में पीपापुल बहा, बेटे के सामने पिता को मगरमच्छ खींच ले गया

यूपी में मानसूनी बारिश जारी है। आज 42 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें 8 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। गुरुवार को पीलीभीत में बेटे के सामने पिता को एक मगरमच्छ बाढ़ के पानी में खींच ले गया। पुलिस तलाश करा रही है। फतेहपुर में चार पीपों का बना एक पुल यमुना नदी के तेज बहाव में बह गया। इसका वजन करीब 20 टन के करीब था। बिजनौर में मालन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे कोतवाली देहात-बिजनौर मार्ग पर कमर तक पानी भर गया। जिसमें SDM की गाड़ी फंसकर बंद हो गई, जिसे ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया। एसडीएम अमरपाल सिंह तीन लोगों के साथ गाड़ी में ही बैठे थे। श्रावस्ती में राप्ती नदी भगवान शिव का मंदिर नदी में समा गया। वहीं, बलरामपुर में सरयू नहर में डॉल्फिन आ गई। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने डॉल्फिन को देखा। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। एक घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची और डॉल्फिन को रेस्क्यू कर नदी में छोड़ दिया। वहीं, गोंडा में 10 फीट लंबा अजगर नजर आया। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा। वाराणसी में गंगा का जलस्तर अब हर घंटे 2 सेमी घटने लगा है। गंगा डेंजर लेवल से 72 सेमी ऊपर बह रही है। जलस्तर 71.98 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जबकि डेंजर लेवल का मानक 71.26 मीटर है। प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही हैं। यहां कई इलाकों में 3 फीट तक पानी भर गया है। बाढ़ से 2 मंजिला धंस गया। अगला हिस्सा ढह गया। गुरुवार को लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी समेत 10 शहरों में बारिश शुरू हुई। लगातार बारिश से प्रयागराज, लखनऊ वाराणसी समेत 24 जिलों के 1,245 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के चलते अब तक 360 मकान ढह चुके हैं। मौसम विभाग ने कल शुक्रवार को 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 50 किमी स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। बिजली गिरने का भी अलर्ट है। तस्वीरें देखिए- कल कैसा रहेगा मौसम? मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा से हो रही प्रतिक्रिया के चलते बने हालातों के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। आगामी 24 घंटे तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसा ही मौसम बना रहेगा। UP में अब तक 8% ज्यादा बारिश हुई गुरुवार दोपहर तक की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, 1 जून से 7 अगस्त तक की बात करें तो यूपी में 442.3 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के अनुमान 409 मिमी से 8% अधिक है। UP में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए... बांग्लादेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बांग्लादेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो बंगाल की खाड़ी में सक्रिय दबाव से मिलकर प्रभावी हो रहा है। इस सिस्टम की वजह से प्रदेश में पूर्वा हवाएं तेज़ी से सक्रिय हो रही हैं। इसका नतीजा यह होगा कि मॉनसून अब धीरे-धीरे प्रदेश के दक्षिणी जिलों और पूर्वांचल की ओर बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश फिलहाल रुक-रुक कर होती रहेगी। 10 अगस्त तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज़ और मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 12 अगस्त के बाद कुछ राहत मिलने की संभावना है, लेकिन तब तक पूर्वांचल और तराई के जिलों में भारी बारिश की आशंका बनी रहेगी। UP में अब तक 8% ज्यादा बारिश हुई रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, 1 जून से 7 अगस्त तक की बात करें तो यूपी में 442.3 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के अनुमान 409 मिमी से 8% अधिक है। भारी वर्षा का अलर्ट सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर कम वर्षा का अलर्ट बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़,जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा

Aug 8, 2025 - 06:57
 0
यूपी के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट:प्रयागराज में मकान ढहा, फतेहपुर में पीपापुल बहा, बेटे के सामने पिता को मगरमच्छ खींच ले गया
यूपी में मानसूनी बारिश जारी है। आज 42 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें 8 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। गुरुवार को पीलीभीत में बेटे के सामने पिता को एक मगरमच्छ बाढ़ के पानी में खींच ले गया। पुलिस तलाश करा रही है। फतेहपुर में चार पीपों का बना एक पुल यमुना नदी के तेज बहाव में बह गया। इसका वजन करीब 20 टन के करीब था। बिजनौर में मालन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे कोतवाली देहात-बिजनौर मार्ग पर कमर तक पानी भर गया। जिसमें SDM की गाड़ी फंसकर बंद हो गई, जिसे ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया। एसडीएम अमरपाल सिंह तीन लोगों के साथ गाड़ी में ही बैठे थे। श्रावस्ती में राप्ती नदी भगवान शिव का मंदिर नदी में समा गया। वहीं, बलरामपुर में सरयू नहर में डॉल्फिन आ गई। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने डॉल्फिन को देखा। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। एक घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची और डॉल्फिन को रेस्क्यू कर नदी में छोड़ दिया। वहीं, गोंडा में 10 फीट लंबा अजगर नजर आया। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा। वाराणसी में गंगा का जलस्तर अब हर घंटे 2 सेमी घटने लगा है। गंगा डेंजर लेवल से 72 सेमी ऊपर बह रही है। जलस्तर 71.98 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जबकि डेंजर लेवल का मानक 71.26 मीटर है। प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही हैं। यहां कई इलाकों में 3 फीट तक पानी भर गया है। बाढ़ से 2 मंजिला धंस गया। अगला हिस्सा ढह गया। गुरुवार को लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी समेत 10 शहरों में बारिश शुरू हुई। लगातार बारिश से प्रयागराज, लखनऊ वाराणसी समेत 24 जिलों के 1,245 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के चलते अब तक 360 मकान ढह चुके हैं। मौसम विभाग ने कल शुक्रवार को 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 50 किमी स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। बिजली गिरने का भी अलर्ट है। तस्वीरें देखिए- कल कैसा रहेगा मौसम? मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा से हो रही प्रतिक्रिया के चलते बने हालातों के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। आगामी 24 घंटे तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसा ही मौसम बना रहेगा। UP में अब तक 8% ज्यादा बारिश हुई गुरुवार दोपहर तक की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, 1 जून से 7 अगस्त तक की बात करें तो यूपी में 442.3 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के अनुमान 409 मिमी से 8% अधिक है। UP में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए... बांग्लादेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बांग्लादेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो बंगाल की खाड़ी में सक्रिय दबाव से मिलकर प्रभावी हो रहा है। इस सिस्टम की वजह से प्रदेश में पूर्वा हवाएं तेज़ी से सक्रिय हो रही हैं। इसका नतीजा यह होगा कि मॉनसून अब धीरे-धीरे प्रदेश के दक्षिणी जिलों और पूर्वांचल की ओर बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश फिलहाल रुक-रुक कर होती रहेगी। 10 अगस्त तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज़ और मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 12 अगस्त के बाद कुछ राहत मिलने की संभावना है, लेकिन तब तक पूर्वांचल और तराई के जिलों में भारी बारिश की आशंका बनी रहेगी। UP में अब तक 8% ज्यादा बारिश हुई रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, 1 जून से 7 अगस्त तक की बात करें तो यूपी में 442.3 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के अनुमान 409 मिमी से 8% अधिक है। भारी वर्षा का अलर्ट सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर कम वर्षा का अलर्ट बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़,जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow