आशियाना में पड़ोसियों के बीच हुआ झगड़ा:स्कूटी हटाने को लेकर विवाद, परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, दो युवक घायल
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में स्कूटी हटाने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शारदा नगर की रहने वाली मीना तिवारी के परिवार पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। घटना 29 जुलाई 2025 की शाम लगभग 7 बजे की है। मीना तिवारी के अनुसार, उनके पड़ोसी राजेश सिंह के किरायेदार विशाल, केशव और अवधेश शुक्ला का एक बेटा उनके घर के सामने खड़ी स्कूटी हटाने को लेकर उनके पति को गालियां दे रहे थे। आवाज सुनकर जब मीना और उनके दोनों बेटे प्रदीप और दिलीप बाहर आए और गाली देने से मना किया, तो पूर्व योजना के तहत विशाल, केशव और अवधेश शुक्ला के बेटे के साथ कमलेश तिवारी के किरायेदार वरुण, उनके परिवार के सदस्य, पिन्टू और उनके चार बेटे समेत 4-5 अन्य लोग वहां आ गए। सभी ने मिलकर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से प्रदीप और दिलीप पर हमला कर दिया। दोनों भाई जान बचाने के लिए घर के अंदर भागे, लेकिन हमलावर घर में घुस आए और मारपीट जारी रखी। जब मीना और उनके पति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया। हमले में प्रदीप और दिलीप के सिर फट गए और शरीर पर कई चोटें आईं। दिलीप तो खून बहने के कारण मौके पर ही बेहोश हो गया। मीना ने तुरंत 112 पर पुलिस को फोन किया। पुलिस के आने पर भी हमलावरों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए। आशियाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?






