तेज रफ्तार वाहन ने ली 24 वर्षीय युवक की जान, चालक फरार
भास्कर न्यूज | लुधियाना फोकल पॉइंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंडियाली रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 24 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी राहुल की मौके पर मौत हो गई। राहुल, निवासी ढंडारी, किसी निजी काम से मोटरसाइकिल पर जा रहा था, जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहुल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत नजदीकी निजी क्लिनिक पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अफसोस, अस्पताल पहुंचने से पहले ही राहुल ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही राहुल के परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि राहुल अपने पीछे एक छोटा बेटा भी छोड़ गया है। जांच अधिकारी एएसआई राम सरूप ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?






