गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में गिद्धा, मेहंदी व फुलकारी से सजा तीज का मंच
लुधियाना| गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, मॉडल टाउन में 7 अगस्त को तीज महोत्सव पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। छात्राएं पंजाबी परिधानों में 'पींघ' पर झूलती नजर आईं। नेल आर्ट, चूड़ियां, आभूषण, मेहंदी, फुलकारी, बाघ, पंखी जैसे स्टॉलों ने माहौल को जीवंत किया। डायरेक्टर डॉ. चरणजीत माहल ने तीज के सामाजिक-आर्थिक महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्या डॉ. राखी मल्होत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। गिद्धा में कॉमर्स विभाग प्रथम, आर्ट्स द्वितीय, साइंस तृतीय रहा। मिस पंजाबन का खिताब हर्षप्रीत कौर (बीए-I) को मिला। हरसंगम कौर (बीए-III) को गिद्धियां दी रानी चुना गया। मेहंदी में पूजा (बीएससी(एफडी)-I), मुस्कान (बीएससी(एफडी)-III), वैशाली (एमएससी (फिजिक्स)-I) क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहीं। हेयर स्टाइल में खुशी कुमारी (बीएससी(एफडी)-I) अव्वल रहीं। नेल आर्ट में अंजलि यादव (बीएससी(एफडी)-I) प्रथम रहीं। सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक पोशाक का पुरस्कार सर्प्रीत कौर (एमएससी (फिजिक्स)-II) को मिला। कार्यक्रम में स्टूडेंट एक्जीक्यूटिव व स्पोर्ट्स काउंसिल सदस्याओं को सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?






