पत्नी से झगड़ा कर दर्जी ने आत्महत्या की

लुधियाना| टिब्बा रोड स्थित न्यू स्टार सिटी कॉलोनी में वीरवार शाम एक 35 वर्षीय युवक ने घरेलू विवाद के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से दर्जी था। परिजनों के अनुसार, घटना शाम के वक्त उस समय सामने आई जब वे घर पहुंचे और देखा कि सुधीर अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत थाना टिब्बा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। जांच कर रहे एएसआई रविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार रात सुधीर का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। परिवार वालों का कहना है कि इसी तनाव में आकर सुधीर ने खुदकुशी जैसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Aug 8, 2025 - 06:57
 0
पत्नी से झगड़ा कर दर्जी ने आत्महत्या की
लुधियाना| टिब्बा रोड स्थित न्यू स्टार सिटी कॉलोनी में वीरवार शाम एक 35 वर्षीय युवक ने घरेलू विवाद के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से दर्जी था। परिजनों के अनुसार, घटना शाम के वक्त उस समय सामने आई जब वे घर पहुंचे और देखा कि सुधीर अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत थाना टिब्बा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। जांच कर रहे एएसआई रविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार रात सुधीर का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। परिवार वालों का कहना है कि इसी तनाव में आकर सुधीर ने खुदकुशी जैसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow