100 से ज्यादा एलईडी व 2 लाख कैश चोरी
लुधियाना| थाना डिवीजन नंबर-3 के अधीन गौशाला रोड स्थित कश्मीर नगर चौक में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। श्याम टेलीकॉम नामक मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 100 से ज्यादा एलईडी टीवी और 2 लाख नकद पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार श्याम लाल को वारदात की जानकारी वीरवार सुबह करीब 4 बजे हुई, जब उन्होंने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और कई कीमती इलेक्ट्रॉनिक आइटम गायब थे। चोर वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का एंगल जानबूझकर टेढ़ा कर दिया, ताकि उनकी हरकतें रिकॉर्ड न हो सकें। इससे साफ है कि चोर तकनीकी रूप से भी काफी चालाक थे। सूचना मिलते ही डिवीजन नंबर-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच अधिकारी ने बताया कि चोरी हुए सामान की लिस्टिंग की जा रही है और आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश तेज कर दी है।

What's Your Reaction?






