जिले में नशे पर बड़ी कार्रवाई: 10 तस्कर को गिरफ्तार किया, हेरोइन बरामद
लुधियाना| जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर पुलिस ने 10 से ज्यादा नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हेरोइन, नशीली गोलियां समेत भारी मात्रा में नशा बरामद हुआ है। थाना डेहलों पुलिस ने एसआई प्रदीप सिंह की अगुवाई में कालाख मजरी रेलवे फाटक के पास से मनिंदरदीप सिंह को काबू किया। उसके पास से 70 नशीली गोलियां बरामद हुईं। थाना शिमलापुरी की टीम ने जांच अधिकारी कपिल कुमार के नेतृत्व में राकेश कुमार को 5 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा। थाना पीएयू से जांच अधिकारी महिंदर कुमार ने गुरमीत सिंह को 7 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। पुलिस उससे नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। थाना लाडोवाल के कासो अभियान के तहत कृष्ण कुमार को 145 ग्राम हेरोइन, संदीप कौर को 75 ग्राम, दविंदर सिंह को 63 ग्राम और कृष्ण सिंह को 67 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। थाना डिवीजन-8 की टीम ने जांच अधिकारी बलवीर सिंह की अगुवाई में सुमित कुमार और राज कुमार को 10 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया। थाना कूमकलां से जांच अधिकारी संजीव कुमार ने वीर कौर महिला को 15 ग्राम हेरोइन के साथ धर दबोचा। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को तलाशने में जुटी है।

What's Your Reaction?






