रक्षाबंधन से पहले बाजारों में भारी भीड़, ट्रैफिक सिरदर्द बना

लुधियाना| रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर शहर के बाजारों में जहां रौनक है, वहीं ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रमुख बाजारों जैसे जवाहर नगर कैंप, घुमारमंडी, चौड़ा बाजार, बीआरएस नगर, दुगरी मार्केट और मॉडल टाउन मार्केट में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। हर दुकानदार ने अपनी दुकान के आगे रेहड़ी-फड़ी और स्टॉल लगा लिए हैं, जिससे सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है। मोनिका शर्मा ने बताया कि जवाहर नगर कैंप में ना तो पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही अंदर गाड़ी ले जाना संभव है। रवि सिंह ने बताया कि बीआरएस नगर मार्केट में हर दुकानदार ने दुकान के आगे अवैध स्टॉल लगा लिया है, जिससे सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई एसपी ट्रैफिक गुरप्रीत कौर पुरेवाल ने कहा कि सभी प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। अगर कोई दुकानदार येलो लाइन से बाहर स्टॉल लगाता है तो कार्रवाई की जाएगी। दुकानों के आगे स्टॉल लगाने से चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था जवाहर नगर कैंप का ये हाल है।

Aug 8, 2025 - 06:57
 0
रक्षाबंधन से पहले बाजारों में भारी भीड़, ट्रैफिक सिरदर्द बना
लुधियाना| रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर शहर के बाजारों में जहां रौनक है, वहीं ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रमुख बाजारों जैसे जवाहर नगर कैंप, घुमारमंडी, चौड़ा बाजार, बीआरएस नगर, दुगरी मार्केट और मॉडल टाउन मार्केट में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। हर दुकानदार ने अपनी दुकान के आगे रेहड़ी-फड़ी और स्टॉल लगा लिए हैं, जिससे सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है। मोनिका शर्मा ने बताया कि जवाहर नगर कैंप में ना तो पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही अंदर गाड़ी ले जाना संभव है। रवि सिंह ने बताया कि बीआरएस नगर मार्केट में हर दुकानदार ने दुकान के आगे अवैध स्टॉल लगा लिया है, जिससे सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई एसपी ट्रैफिक गुरप्रीत कौर पुरेवाल ने कहा कि सभी प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। अगर कोई दुकानदार येलो लाइन से बाहर स्टॉल लगाता है तो कार्रवाई की जाएगी। दुकानों के आगे स्टॉल लगाने से चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था जवाहर नगर कैंप का ये हाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow