10 तक आरोपी न पकड़े तो सड़कों पर उतरेंगे गौसेवक : स्वामी कृष्णानंद
लुधियाना| फगवाड़ा और अमृतसर में अवैध गौमांस फैक्ट्रियों के खुलासे के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गौसेवक भड़क गए हैं। स्वामी कृष्णानंद ने पंजाब सरकार को 10 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि यदि तब तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो गौसेवक राज्यभर में आंदोलन शुरू करेंगे। गांधी नगर स्थित शांति देवी जैन धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान स्वामी ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। अवैध फैक्ट्रियां बंद कराने की बजाय कार्रवाई को टाल रही है। उन्होंने मांग की कि गौसेस के रूप में वसूले करोड़ों रुपये की राशि तुरंत गऊशालाओं को दी जाए। इस दौरान श्री हिन्दू न्याय पीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग, गोविंद गोधाम के चेयरमैन सुन्दरदास धमीजा और गौमांस फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाले गुरप्रीत भी मौजूद थे। गुरप्रीत ने बताया कि उन्होंने पुलिस को अवैध कारोबारियों के मोबाइल नंबर तक दिए, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। सुन्दरदास ने कहा कि पिछली सरकार ने हर जिले में गऊशाला खोलने का वादा किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने कोई मदद नहीं दी। डंग ने चेताया कि यदि गौहत्या नहीं रोकी गई और गऊशालाओं को हक नहीं मिला, तो हिन्दू समाज संघर्ष के लिए मजबूर होगा।

What's Your Reaction?






