थाली सजावट कर त्योहार मनाया
लुधियाना| बाबा ईशर सिंह (न) सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 6 और 9वीं के स्टूडेंट्स ने थाली सजावट और कार्ड बनाने की गतिविधि के साथ रक्षाबंधन मनाया। दूसरी से चौथी के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। टीचर्स ने रक्षाबंधन की कहानियां सुनाईं, और नन्हे-मुन्नों ने कार्ड, चित्र बनाए और कविताएं पढ़कर खुशी मनाई। प्रिंसिपल रूपाली कटारिया ने सभी के प्रयासों की सराहना की।

What's Your Reaction?






