कैंसर पीड़ित पत्नी के लिए पैसे जोड़े थे, ठगों ने 1.45 करोड़ ठगे
डिवीजन नंबर-1 थाना क्षेत्र से साइबर ठगी के दो आरोपियों को देहरादून पुलिस ने लुधियाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जतिंदर और मोनू के रूप में हुई है, जो माता रानी चौक में मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाते थे। पीड़ित रिटायर्ड एसई विजेंद्र कुमार गोयल देहरादून के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई को दोपहर उनकी कैंसर पीड़ित पत्नी अंजना को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सरकारी अफसर बताकर कहा कि अंजना के नाम से मुंबई में एक बैंक खाता खोला गया है, जिसमें 6 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। जब गोयल दंपती ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया, तो कॉल करने वालों ने खुद को सुप्रीम कोर्ट का अधिकारी बताया और धमकाया कि उन्हें जज के सामने पेश किया जाएगा। अगले दिन एक वीडियो कॉल आई, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को सुप्रीम कोर्ट का जज बताते हुए कहा कि निर्दोष साबित होने के लिए उन्हें अपने बैंक खातों की पूरी रकम जांच के लिए दिए गए खाते में ट्रांसफर करनी होगी। डर और भ्रम का माहौल बनाकर ठगों ने बुजुर्ग दंपती से 1.45 करोड़ की ठगी कर ली। इसमें पत्नी के इलाज के लिए जोड़ी गई एफडी की राशि भी शामिल थी। शिकायत के आधार पर देहरादून साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए लुधियाना से दोनों आरोपियों को दबोच लिया है।

What's Your Reaction?






