ईवा हॉस्पिटल में इलाज बिना ब्याज, 18 महीनों की नो-कॉस्ट ईएमआई पर
लुधियाना| ईवा हॉस्पिटल लुधियाना ने इलाज को आम लोगों की पहुंच में लाने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई योजना शुरू की है। अब मरीज बिना ब्याज, प्रोसेसिंग फीस या छिपे शुल्क के इलाज की राशि 18 महीनों तक आसान किश्तों में चुका सकेंगे। यह सुविधा रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट, IVF, IUI, स्पोर्ट्स इंजरी, गायनिक प्रक्रियाओं और डायग्नोस्टिक सेवाओं पर लागू है। हॉस्पिटल में रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. तनवीर सिंह भूतानी और IVF विशेषज्ञ डॉ. शिवानी भूतानी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. तनवीर अब तक 7000 से ज्यादा सर्जरी कर चुके हैं, जिनमें 750 से अधिक रोबोटिक सर्जरी शामिल हैं। हॉस्पिटल की चौथी पीढ़ी की रोबोटिक तकनीक सटीक सर्जरी, कम दर्द और तेज रिकवरी सुनिश्चित करती है। डॉ. शिवानी के IVF सेंटर में टाइम-लैप्स एम्ब्रियो मॉनिटरिंग, ICSI, क्रायोप्रिज़र्वेशन और जेनेटिक टेस्टिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने जटिल मामलों में हजारों दंपतियों को संतान सुख दिलाया है। ईवा हॉस्पिटल NABH से मान्यता प्राप्त है और सभी प्रमुख बीमा कंपनियों व सरकारी योजनाओं से जुड़ा है।

What's Your Reaction?






