होशियारपुर में पौंग डैम से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा:महाराणा प्रताप झील का जलस्तर 1375.8 फुट पहुंचा, शाह नहर बराज के 18 फ्लड गेट खोले

पंजाब के होशियारपुर में पोंग डैम ने एक बार फिर फ्लड गेटों से सुबह 6 बजे 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। अब इन 6 फ्लड गेटों के माध्यम से कुल 44 हजार क्यूसेक पानी डैम से महाराणा प्रताप झील में छोड़ा गया। गुरुवार के आंकड़ों की बात करे तो डेम में आज का जलस्तर बढ़कर 1375.8 फुट तक पहुंच गया है। वर्तमान में बांध में पानी की आमद 114856 क्यूसेक है। गुरुवार सुबह 6 बजे पोंग बांध के स्पिलवे गेट से ब्यास नदी में 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके साथ ही शाह नहर बैराज के 52 गेटों में से 18 गेट खोलकर पानी को ब्यास नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। होशियार जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के जो नागरिक ब्यास नदी के किनारे रहते हैं, उनसे नदी से दूर रहने की अपील की गई है। यह सावधानी जानमाल के नुकसान से बचने के लिए आवश्यक है। यहां देखें फोटो...

Aug 8, 2025 - 06:57
 0
होशियारपुर में पौंग डैम से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा:महाराणा प्रताप झील का जलस्तर 1375.8 फुट पहुंचा, शाह नहर बराज के 18 फ्लड गेट खोले
पंजाब के होशियारपुर में पोंग डैम ने एक बार फिर फ्लड गेटों से सुबह 6 बजे 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। अब इन 6 फ्लड गेटों के माध्यम से कुल 44 हजार क्यूसेक पानी डैम से महाराणा प्रताप झील में छोड़ा गया। गुरुवार के आंकड़ों की बात करे तो डेम में आज का जलस्तर बढ़कर 1375.8 फुट तक पहुंच गया है। वर्तमान में बांध में पानी की आमद 114856 क्यूसेक है। गुरुवार सुबह 6 बजे पोंग बांध के स्पिलवे गेट से ब्यास नदी में 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके साथ ही शाह नहर बैराज के 52 गेटों में से 18 गेट खोलकर पानी को ब्यास नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। होशियार जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के जो नागरिक ब्यास नदी के किनारे रहते हैं, उनसे नदी से दूर रहने की अपील की गई है। यह सावधानी जानमाल के नुकसान से बचने के लिए आवश्यक है। यहां देखें फोटो...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow