फाजिल्का में मेडिकल स्टोर पर रेड:केमिस्ट एसोसिएशन बोला- बेवजह परेशान किया जा रहा, शहर बंद करने की चेतावनी दी

फाजिल्का में आज ड्रग कंट्रोल विभाग और पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर रेड की। इस दौरान मेडिकल से मिली बिना बिल की दवाएं सील कर दी गई l मामले में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि बेवजह मेडिकल स्टोर संचालकों को परेशान किया जा रहा है l जबकि मेडिकल से कुछ भी आपत्तिजनक दवा नहीं मिली है l उन्होंने बिना शिकायतकर्ता के मेडिकल पर रेड करने पर शहर बंद करने की चेतावनी दी है। l घटना सैनिया रोड की है l जानकारी देते हुए ड्रग कंट्रोल अधिकारी डॉक्टर हरिता बंसल ने बताया कि पुलिस के साथ उनके द्वारा साझा तौर पर रेड की गई है l दवाएं देखी गई, जिसमें कुछ दवाएं बिना बिल के मिली है, जिन्हें सील कर दिया गया है l बिना बिल की गोलियां सील की ड्रग कंट्रोल अधिकारी ने कहा कि नशे से संबंधित कोई दवा नहीं मिली l फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है l उन्होंने कहा कि करीब 2600 गोलियां पेन किलर मिली है, जिनका बिल नहीं है l जिन्हें सील किया गया है l उधर मौके पर मौजूद केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बालकृष्ण कटारिया ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उन्हें मेडिकल से कुछ नहीं मिला l इसलिए उन्होंने दो टूक साफ किया कि आगे से पुलिस शिकायतकर्ता को साथ लेकर मेडिकल पर रेड करे l अन्यथा बेवजह मेडिकल संचालक को परेशान करने के चलते उनके द्वारा शहर को बंद करवा दिया जाएगा l जबकि उधर सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने कहा कि शिकायतकर्ता को साथ नहीं लाया जा सकता l उन्होंने कहा कि अभी तक तीन मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, जिनसे नशीली गोलियां और प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए हैं, जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं l इसलिए यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Jun 2, 2025 - 03:16
 0
फाजिल्का में मेडिकल स्टोर पर रेड:केमिस्ट एसोसिएशन बोला- बेवजह परेशान किया जा रहा, शहर बंद करने की चेतावनी दी
फाजिल्का में आज ड्रग कंट्रोल विभाग और पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर रेड की। इस दौरान मेडिकल से मिली बिना बिल की दवाएं सील कर दी गई l मामले में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि बेवजह मेडिकल स्टोर संचालकों को परेशान किया जा रहा है l जबकि मेडिकल से कुछ भी आपत्तिजनक दवा नहीं मिली है l उन्होंने बिना शिकायतकर्ता के मेडिकल पर रेड करने पर शहर बंद करने की चेतावनी दी है। l घटना सैनिया रोड की है l जानकारी देते हुए ड्रग कंट्रोल अधिकारी डॉक्टर हरिता बंसल ने बताया कि पुलिस के साथ उनके द्वारा साझा तौर पर रेड की गई है l दवाएं देखी गई, जिसमें कुछ दवाएं बिना बिल के मिली है, जिन्हें सील कर दिया गया है l बिना बिल की गोलियां सील की ड्रग कंट्रोल अधिकारी ने कहा कि नशे से संबंधित कोई दवा नहीं मिली l फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है l उन्होंने कहा कि करीब 2600 गोलियां पेन किलर मिली है, जिनका बिल नहीं है l जिन्हें सील किया गया है l उधर मौके पर मौजूद केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बालकृष्ण कटारिया ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उन्हें मेडिकल से कुछ नहीं मिला l इसलिए उन्होंने दो टूक साफ किया कि आगे से पुलिस शिकायतकर्ता को साथ लेकर मेडिकल पर रेड करे l अन्यथा बेवजह मेडिकल संचालक को परेशान करने के चलते उनके द्वारा शहर को बंद करवा दिया जाएगा l जबकि उधर सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने कहा कि शिकायतकर्ता को साथ नहीं लाया जा सकता l उन्होंने कहा कि अभी तक तीन मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, जिनसे नशीली गोलियां और प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए हैं, जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं l इसलिए यह कार्रवाई जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow