राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान शुरू:डीएम ने तटबंधों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
बलरामपुर जनपद में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सोमवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने तहसील सदर क्षेत्र के सिसई, कोडारी घाट एवं बेलवा सुल्तानजोत तटबंधों का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने बाढ़ खंड द्वारा कराए जा रहे कटान रोधी और सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे तटीय इलाकों में कटान की समस्या शुरू हो गई है। जलस्तर बढ़ने के कारण स्थानीय लोग चिंतित नजर आ रहे हैं। बचाव सामग्री का पर्याप्त स्टॉक तैयार रखा जाए करीब 20 गांवों के लोग बाढ़ की आशंका से परेशान हैं। डीएम ने बेलवा सुल्तानजोत तटबंध पर चल रहे पिचिंग व क्रॉस ड्रेनेज कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कटान रोधी सामग्री के अग्रिम भंडारण का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बचाव सामग्री का पर्याप्त स्टॉक तैयार रखा जाए। कोडारी घाट पर भी तटबंध की स्थिति को लेकर डीएम ने अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इससे संकट की घड़ी में कोई समस्या नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान एडीएम (वित्त एवं राजस्व) प्रदीप सिंह, एसडीएम सदर हेमंत गुप्ता, अधिशाषी अभियंता बाढ़, सहायक अभियंता बाढ़ समेत कई विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






