रिश्वत के पैसे को लेकर दरोगा-सिपाही में बहस, VIDEO:अवैध खनन का मामला, सिपाही निलंबित, दरोगा पर होगी विभागीय कार्रवाई
सीतापुर के रामकोट थाने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो में तत्कालीन दरोगा समय सिंह और सिपाही हृदेश कुमार अवैध खनन से जुड़े पैसों के बंटवारे को लेकर बहस करते दिख रहे हैं। करीब तीन महीने पुराने इस वीडियो में दिख रहे दरोगा समय सिंह अब रायबरेली में तैनात हैं। सिपाही हृदेश कुमार का दो महीने पहले सदरपुर थाने में तबादला हुआ था। लेकिन वह अभी भी रामकोट थाने में ही ड्यूटी कर रहा है। सिपाही की पहुंच के कारण उसका स्थानांतरण सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहा। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सिपाही हृदेश कुमार को निलंबित कर दिया है। दरोगा समय सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए रायबरेली पुलिस को पत्र भेजा गया है। सीओ सदर मामले की जांच कर रहे हैं।

What's Your Reaction?






