CG Medical Collage: सात मंजिला अकादमिक भवन का कार्य जोरो पर, लाइब्रेरी, रिसर्च रूम, लैब की होगी सुविधा
CG Medical Collage: मेडिकल कॉलेज के अकादमिक भवन और हॉस्टल का निर्माण कार्य जारी है। दिसंबर 2025 में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सात मंजिल के अकादमिक भवन में ग्राउंड फ्लोर पर प्रशासनिक कार्यालय होगा। तीसरे फ्लोर पर सेट्रल लाइब्रेरी और चौथे लोर पर लैब, डेमो रूम बनाने की योजना है।

What's Your Reaction?






