यूपी की बड़ी खबरें:चित्रकूट में महिला की हत्या; घर के पास मिला खून से लथपथ शव; गाजियाबाद में 48 घंटे में कोरोना के 16 नए केस

चित्रकूट में बुधवार शाम एक महिला की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच की। परिजनों और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान रानी देवी (55) पत्नी लल्लू प्रसाद के रूप में हुई है। वह चिल्ला का पुरवा मजरा सुहेल की निवासी थी। मामला मऊ थाना क्षेत्र के सुहेल गांव का है। पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद में कोरोना के 4 नए केस मिले, 45 पहुंची संख्या गाजियाबाद में 4 जून को कोरोना के 4 नए केस सामने हैं। पिछले 48 घंटे में जिले में कोरोना की 16 केस मिले हैं। जिले में कोरोना के केस की संख्या 45 पहुंच गई है, इनमें से 20 एक्टिव केस हैं। 2 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं। 18 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 25 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन के अनुसार, कविनगर में 31 वर्षीय महिला कोविड पॉजिटिव मिली हैं, पिछले तीन दिन से फीवर व जुकाम है। कमला नेहरू नगर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिले। कविनगर में 28 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। दिल्ली से सटे खोड़ा की रहने वाली 58 वर्ष की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। हमीरपुर में युवती ने आग लगाकर जान दी, सुसाइड नोट में लिखा- अब हिम्मत हार गई हूं हमीरपुर में एक युवती ने खुद को आग लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी परिजनों को मंगलवार सुबह हुई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल से युवती का लिखा सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें मृतका सालवी गुप्ता ने लिखा- पापा-मम्मी मैं हार गई। मैं अब हिम्मत हार गई हूं। आप सब मेरा इतना ध्यान रख रहे हो, पर मैं सही नहीं हो रही हूं। अब मैं आप सब को और परेशान नहीं करना चाहती हूं। पापा-मम्मी आप दोनों अपना ध्यान रखना। पढ़िए पूरी खबर प्रतापगढ़ में राजा भैया ने कहा- पाकिस्तान का विभाजन और खंड-खंड होना भारत के हित में होगा प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा- पाकिस्तान जिस दिन से पैदा हुआ उसका दिल साफ और नेक नहीं रहा है। चार बार युद्ध हो चुके हैं। पाकिस्तान का जितनी जल्दी विभाजन हो जाए, पाकिस्तान का जितनी जल्दी खंड-खंड हो जाए, उतना ही वह भारत के हित में रहेगा। यह बातें राजा भैया ने बुधवार को कुंडा में कहीं। राजा भैया ने इस दौरान राम वन गमन मार्ग कन्हैया नगर त्रिलोकपुर की करीब 9 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। करीब 11 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत आएगी। पढ़ें पूरी खबर... नोएडा में टोल प्लाजा पर महिला कर्मी की गर्दन पकड़ी, दिया धक्का; आरोपी अरेस्ट ग्रेटर नोएडा में लुहारली टोल प्लाजा पर किसानों के धरना प्रदर्शन के दौरान जबरन गाड़ियों को टोल प्लाजा से निकाल रहे थे। जब महिला टोल कर्मी ने उन्हें रोका तो आरोपी ने उसकी गर्दन पकड़कर धक्का दे दिया। यह पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सामने आने के बाद महिला कर्मचारी से दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के ह्रदयपुर निवासी अमित मुखिया के रूप में हुई है। पढ़िए पूरी खबर अलीगढ़ में ट्रक ने कार को टक्कर मारी, शादी समारोह से लौट रहे 2 की मौत; 9 घायल अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के 11 लोग एटा में शादी समारोह में शामिल होकर कार से दिल्ली जा रहे थे। कुराना गांव के पास अलीगढ़-पलवल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को साइड से टक्कर मार दी, इससे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई । हादसे में कार सवार दिल्ली निवासी रामसिंह और गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को मॉर्च्युरी भेजा गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बांदा में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, जंगल में मिली बच्ची बांदा में मंगलवार को एक तीन साल की मासूम बच्ची को पड़ोस के युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। रात 9 बजे तक बच्ची के घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। आरोपी के घर पहुंचने पर बच्ची के खून से लथपथ कपड़े मिले। इससे नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने बांदा-कानपुर मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। घटना चिल्ला थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम परिजनों को शांत कराकर आरोपी की तलाश में जुट गयी। पुलिस ने सुबह 4 बजे आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। करीब 5 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद बच्ची को 10 किलोमीटर दूर जंगल से घायल हालत में बरामद किया। बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां वह अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर... BHU अस्पताल के PICU में बिजली कटी, वेंटिलेटर पर 10 बच्चे थे BHU अस्पताल स्थित बाल रोग विभाग के पीडियाट्रिक आईसीयू (PICU) में मंगलवार रात बिजली गुल हो गई। इस आपातकालीन इकाई में कोई पावर बैकअप नहीं था, जिससे वहां करीब 10 मिनट तक अंधेरा छाया रहा। वहां बच्चों के परिजनों ने मैनेजमेंट पर सवाल उठाए, कार्रवाई की मांग की। PICU में भर्ती 10 से अधिक नवजात बच्चे वेंटिलेटर पर थे। बिजली जाने के बाद केवल मॉनिटर कुछ समय तक बैकअप से चलते रहे, लेकिन बाकी उपकरण बंद हो गए और चिकित्सकीय कामकाज ठप पड़ गया। इस स्थिति में मौजूद बच्चों के माता-पिता घबरा गए और मोबाइल की फ्लैश लाइट से अपने बच्चों को देखने लगे। विभागाध्यक्ष अंकुर सिंह ने कहा - विभाग में बिजली अगर कुछ मिनटों के लिए जाती है तो उसका पूरा पावर बैकअप रहता है। मशीन चालू रहती है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ को तुरंत जनरेटर के सहारे बैकअप लेने को कहा गया है। PICU में भर्ती बच्चों की सेहत की विशेष निगरा

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
यूपी की बड़ी खबरें:चित्रकूट में महिला की हत्या; घर के पास मिला खून से लथपथ शव; गाजियाबाद में 48 घंटे में कोरोना के 16 नए केस
चित्रकूट में बुधवार शाम एक महिला की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच की। परिजनों और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान रानी देवी (55) पत्नी लल्लू प्रसाद के रूप में हुई है। वह चिल्ला का पुरवा मजरा सुहेल की निवासी थी। मामला मऊ थाना क्षेत्र के सुहेल गांव का है। पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद में कोरोना के 4 नए केस मिले, 45 पहुंची संख्या गाजियाबाद में 4 जून को कोरोना के 4 नए केस सामने हैं। पिछले 48 घंटे में जिले में कोरोना की 16 केस मिले हैं। जिले में कोरोना के केस की संख्या 45 पहुंच गई है, इनमें से 20 एक्टिव केस हैं। 2 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं। 18 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 25 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन के अनुसार, कविनगर में 31 वर्षीय महिला कोविड पॉजिटिव मिली हैं, पिछले तीन दिन से फीवर व जुकाम है। कमला नेहरू नगर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिले। कविनगर में 28 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। दिल्ली से सटे खोड़ा की रहने वाली 58 वर्ष की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। हमीरपुर में युवती ने आग लगाकर जान दी, सुसाइड नोट में लिखा- अब हिम्मत हार गई हूं हमीरपुर में एक युवती ने खुद को आग लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी परिजनों को मंगलवार सुबह हुई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल से युवती का लिखा सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें मृतका सालवी गुप्ता ने लिखा- पापा-मम्मी मैं हार गई। मैं अब हिम्मत हार गई हूं। आप सब मेरा इतना ध्यान रख रहे हो, पर मैं सही नहीं हो रही हूं। अब मैं आप सब को और परेशान नहीं करना चाहती हूं। पापा-मम्मी आप दोनों अपना ध्यान रखना। पढ़िए पूरी खबर प्रतापगढ़ में राजा भैया ने कहा- पाकिस्तान का विभाजन और खंड-खंड होना भारत के हित में होगा प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा- पाकिस्तान जिस दिन से पैदा हुआ उसका दिल साफ और नेक नहीं रहा है। चार बार युद्ध हो चुके हैं। पाकिस्तान का जितनी जल्दी विभाजन हो जाए, पाकिस्तान का जितनी जल्दी खंड-खंड हो जाए, उतना ही वह भारत के हित में रहेगा। यह बातें राजा भैया ने बुधवार को कुंडा में कहीं। राजा भैया ने इस दौरान राम वन गमन मार्ग कन्हैया नगर त्रिलोकपुर की करीब 9 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। करीब 11 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत आएगी। पढ़ें पूरी खबर... नोएडा में टोल प्लाजा पर महिला कर्मी की गर्दन पकड़ी, दिया धक्का; आरोपी अरेस्ट ग्रेटर नोएडा में लुहारली टोल प्लाजा पर किसानों के धरना प्रदर्शन के दौरान जबरन गाड़ियों को टोल प्लाजा से निकाल रहे थे। जब महिला टोल कर्मी ने उन्हें रोका तो आरोपी ने उसकी गर्दन पकड़कर धक्का दे दिया। यह पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सामने आने के बाद महिला कर्मचारी से दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के ह्रदयपुर निवासी अमित मुखिया के रूप में हुई है। पढ़िए पूरी खबर अलीगढ़ में ट्रक ने कार को टक्कर मारी, शादी समारोह से लौट रहे 2 की मौत; 9 घायल अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के 11 लोग एटा में शादी समारोह में शामिल होकर कार से दिल्ली जा रहे थे। कुराना गांव के पास अलीगढ़-पलवल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को साइड से टक्कर मार दी, इससे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई । हादसे में कार सवार दिल्ली निवासी रामसिंह और गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को मॉर्च्युरी भेजा गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बांदा में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, जंगल में मिली बच्ची बांदा में मंगलवार को एक तीन साल की मासूम बच्ची को पड़ोस के युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। रात 9 बजे तक बच्ची के घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। आरोपी के घर पहुंचने पर बच्ची के खून से लथपथ कपड़े मिले। इससे नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने बांदा-कानपुर मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। घटना चिल्ला थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम परिजनों को शांत कराकर आरोपी की तलाश में जुट गयी। पुलिस ने सुबह 4 बजे आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। करीब 5 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद बच्ची को 10 किलोमीटर दूर जंगल से घायल हालत में बरामद किया। बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां वह अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर... BHU अस्पताल के PICU में बिजली कटी, वेंटिलेटर पर 10 बच्चे थे BHU अस्पताल स्थित बाल रोग विभाग के पीडियाट्रिक आईसीयू (PICU) में मंगलवार रात बिजली गुल हो गई। इस आपातकालीन इकाई में कोई पावर बैकअप नहीं था, जिससे वहां करीब 10 मिनट तक अंधेरा छाया रहा। वहां बच्चों के परिजनों ने मैनेजमेंट पर सवाल उठाए, कार्रवाई की मांग की। PICU में भर्ती 10 से अधिक नवजात बच्चे वेंटिलेटर पर थे। बिजली जाने के बाद केवल मॉनिटर कुछ समय तक बैकअप से चलते रहे, लेकिन बाकी उपकरण बंद हो गए और चिकित्सकीय कामकाज ठप पड़ गया। इस स्थिति में मौजूद बच्चों के माता-पिता घबरा गए और मोबाइल की फ्लैश लाइट से अपने बच्चों को देखने लगे। विभागाध्यक्ष अंकुर सिंह ने कहा - विभाग में बिजली अगर कुछ मिनटों के लिए जाती है तो उसका पूरा पावर बैकअप रहता है। मशीन चालू रहती है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ को तुरंत जनरेटर के सहारे बैकअप लेने को कहा गया है। PICU में भर्ती बच्चों की सेहत की विशेष निगरानी की जाती है। किसी तरह के घबराने की बात नहीं है। पढ़ें पूरी खबर... 40 मिनट में तय होगा लखनऊ से कानपुर का सफर, दौड़ेगी रैपिड रेल लखनऊ और कानपुर के बीच अब सफर और भी आसान और तेज होने जा रहा है। जल्द ही इन दोनों शहरों को जोड़ने के लिए रैपिड रेल दौड़ने लगेगी। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। NCRTC की एक टीम ने हाल ही में लखनऊ का दौरा किया। रैपिड रेल के निर्माण को लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी की। रैपिड रेल अमौसी एयरपोर्ट से शुरू होकर कानपुर तक जाएगी। ये दूरी रैपिड रेल से केवल 40 से 50 मिनट में तय की जा सकेगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस प्रोजेक्ट के लिए एनओसी यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। इसके लिए शासन से आए अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। इस बैठक में LDA से पूछा गया कि क्या रैपिड रेल बनने से शहर की महायोजना पर कोई असर पड़ेगा? इस पर LDA ने स्पष्ट किया कि रैपिड रेल के निर्माण से कोई दिक्कत नहीं है। बस यह ध्यान रखा जाए कि DPR बनाते समय लखनऊ की महायोजना का पालन हो। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow