‘गरीबी सब करा देती है’, शिव-पार्वती का किरदार निभाना था, चाचा ही बन गए माता!
वीडियो में शिव पार्वती के रूप धरने के लिए, एक बुजुर्ग ने माता पार्वती का किरदार निभाता दिख रहा है. कुछ लोगों ने वीडियो और पार्वती बने चाचा का मज़ाक उड़ाया है तो कुछ लोगों ने इस तरह के किरदार बन कर भगवान का मज़ाक बनाने को गलत कहा है. वहीं कई लोगों ने यह भी कहा है कि गरीबी ऐसा करा देती है.

What's Your Reaction?






