14 करोड़ का हो गया है 10 लाख का महल, चाह कर भी नहीं बेच पा रहे हैं उसे!
फैशन डिज़ाइनर चार्ल्स और पेट्रिशिया ने 1971 में वेल्स में में लैनफोइस्ट हाउस साढ़े दस लाख रुपये में खरीदा था. अब इसकी कीमत 14 करोड़ हो चुकी है, लेकिन भूस्खलन और नहर के रिसाव की वजह इसे बेचना असंभव हो गया है. यहां तक कि दो भूस्खलनों ने तो कपल की सेहत और रिटायरमेंट को बर्बाद कर दिया.

What's Your Reaction?






