दिल्ली में कांग्रेस सांसद से चेन छीनी:DMK सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं; गृह मंत्री को लेटर लिखकर बोलीं- सदमे में हूं

दिल्ली में कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन से सोमवार को चेन छीनने का मामला सामने आया है। वह DMK के एक सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं, जब स्कूटर पर सवार एक बदमाश ने घटना को अंजाम दिया। सांसद की गर्दन पर चोट भी आई है। सुधा रामकृष्णन ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई है। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने शाह से कह, 'मेरी चार से ज्यादा सॉवरेन (करीब 32 ग्राम) वजन की सोने की चेन खो गई और मैं इस आपराधिक हमले से बहुत सदमे में हूं।' सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से कांग्रेस की सांसद हैं। अभी संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। चाणक्यपुरी में जहां उनसे चेन छीनी, वह इलाका दिल्ली के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक माना जाता है। यहां कई दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास हैं। सांसद बोलीं- स्कूटर पर चेहरा ढककर आया था बदमाश पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कांग्रेस सांसद ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब 6.15-6.20 बजे के बीच हुई। वह DMK सांसद रजती के साथ चाणक्यपुरी स्थित पोलिश दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास मॉर्निंग वॉक कर रही थीं। शिकायत के मुताबिक, इस दौरान स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति सामने से धीरे-धीरे उनकी तरफ आया। उसने हेलमेट पहना था और चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था। वह सांसद के पास पहुंचा और उनकी गर्दन से सोने की चेन छीनकर भाग गया। सांसद ने बताया कि इस दौरान उनकी गर्दन पर चोट लगी और उनके कपड़े भी फट गए। सुधा ने बताया, 'किसी तरह गिरने से बचकर हम दोनों मदद के लिए चिल्लाए। हमें दिल्ली पुलिस का एक गश्ती वाहन दिखाई दिया, जिससे हमनें शिकायत की।

Aug 4, 2025 - 12:38
 0
दिल्ली में कांग्रेस सांसद से चेन छीनी:DMK सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं; गृह मंत्री को लेटर लिखकर बोलीं- सदमे में हूं
दिल्ली में कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन से सोमवार को चेन छीनने का मामला सामने आया है। वह DMK के एक सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं, जब स्कूटर पर सवार एक बदमाश ने घटना को अंजाम दिया। सांसद की गर्दन पर चोट भी आई है। सुधा रामकृष्णन ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई है। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने शाह से कह, 'मेरी चार से ज्यादा सॉवरेन (करीब 32 ग्राम) वजन की सोने की चेन खो गई और मैं इस आपराधिक हमले से बहुत सदमे में हूं।' सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से कांग्रेस की सांसद हैं। अभी संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। चाणक्यपुरी में जहां उनसे चेन छीनी, वह इलाका दिल्ली के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक माना जाता है। यहां कई दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास हैं। सांसद बोलीं- स्कूटर पर चेहरा ढककर आया था बदमाश पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कांग्रेस सांसद ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब 6.15-6.20 बजे के बीच हुई। वह DMK सांसद रजती के साथ चाणक्यपुरी स्थित पोलिश दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास मॉर्निंग वॉक कर रही थीं। शिकायत के मुताबिक, इस दौरान स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति सामने से धीरे-धीरे उनकी तरफ आया। उसने हेलमेट पहना था और चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था। वह सांसद के पास पहुंचा और उनकी गर्दन से सोने की चेन छीनकर भाग गया। सांसद ने बताया कि इस दौरान उनकी गर्दन पर चोट लगी और उनके कपड़े भी फट गए। सुधा ने बताया, 'किसी तरह गिरने से बचकर हम दोनों मदद के लिए चिल्लाए। हमें दिल्ली पुलिस का एक गश्ती वाहन दिखाई दिया, जिससे हमनें शिकायत की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Suraj Singh Welcome to My Profile