भरोसे का कत्ल : लिफ्ट देने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया, फिर कर दिया ऐसा खेल कि रो रहा मिल्क पार्लर संचालक
Bihar News : राखी के बाद उसे घर लौटना था। एक चारपहिया रुकी तो उसी के घर की तरफ जाने की बात कह लिफ्ट दे दिया। गाड़ी में बैठे शख्स ने खुद को बैंककर्मी बता रास्ते में ऐसा खेल कर दिया कि मिल्क पार्लर संचालक युवक थाने पहुंचकर दुखड़ा रो रहा है।

What's Your Reaction?






