‘रक्षाबंधन पर बहन के साथ किया धोखा’, रील बनाने के अंदाज में किया वीडियो कॉल!
वीडियो में एक शख्स अपनी बहन को रील बना कर यह जताने की कोशिश कर रहा है कि वह बाढ़ के बहुत ही विपरीत हालात में उसे मिलने के लिए कितना समर्पित है. वह खुद को बाढ़ के हालात में फंसा दिखाते हुए बताता है कि वह बाढ़ तूफान सब झेलते हुए बहन से मिलने आएगा. लेकिन असल में वह एक फेक वीडियो बना रहा होता है.

What's Your Reaction?






