ऐसे भी आती है मौत : 20 दिन पहले पिता का निधन, अब इकलौता चिराग बुझा; 20 साल का युवक घर में कैसे डूबकर मर गया!
Bihar News : आजकल चलते-घूमते और नाचते-खेलते मौतों का सिलसिला चल रहा है। लेकिन, यह दूसरे तरह का मामला है। घर में पानी की टंकी में डूबकर घर का इकलौता लड़का मर गया। वह भी 20 साल का। कोई बचा नहीं सका। पिता की मौत के 20 दिनों बाद यह हादसा हुआ।

What's Your Reaction?






