हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर-कॉन्स्टेबल की UP में मौत:केस के सिलसिले में छत्तीसगढ़ जा रहे थे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कार ट्रैक्टर से टकराई
हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच में तैनात दो पुलिसकर्मियों की उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक एक्सीडेंट में मौत हो गई है। इनके अलावा 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं। उनकी गाड़ी गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने टकराई थी। ये पुलिसकर्मी एक केस के सिलसिले में छत्तीसगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान झज्जर जिले के गांव तुम्बाहेड़ी के रहने वाले इंस्पेक्टर संजय कुमार (45) और झज्जर के ही सीताराम गेट के निवासी कॉन्स्टेबल अमित (25) के रूप में हुई है। वहीं, ASI इंद्रजीत (50) और गाड़ी चला रहे हेड कॉन्स्टेबल राजेश (41) गंभीर रूप से घायल हैं। गुरुग्राम में दर्ज मामले की जांच के लिए निकली थी टीम जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम सरकारी गाड़ी (HR26GV-6493) में सवार होकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई थी। टीम गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले की जांच के लिए जा रही थी। रविवार रात करीब 9:50 बजे जब यह गाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर में थाना राठ क्षेत्र में पहुंची तो इसका एक्सीडेंट एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसकर्मियों की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कार में 4 पुलिसकर्मी सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई गई। थोड़ी देर में एम्बुलेंस आई तो सभी घायलों को राठ के अस्पताल ले जाया गया। वहां इंस्पेक्टर संजय कुमार और कॉन्स्टेबल अमित को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, ASI इंद्रजीत को उरई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि, गाड़ी चल रहे हेड कॉन्स्टेबल राजेश की हालत खतरे से बाहर है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...

What's Your Reaction?






