रामगढ़ताल में एक फर्म का बोटिंग एग्रीमेंट निरस्त:दूसरे ने घाटे के नाते किया सरेंडर; पुलिस रिपोर्ट के बाद दो फर्मों को लेकर होगा निर्णय

रामगढ़ताल में एडवेंचर की सुविधा देकर आय अर्जित करने वाली एक बोटिंग फर्म का एग्रीमेंट निरस्त कर दिया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने प्लेटफार्म नंबर 7 से बोटिंग का संचालन करने वाली फर्म का एग्रीमेंट निरस्त किया है जबकि प्लेटफार्म नंबर 10 से संचालन करने वाली फर्म ने स्वयं ही सरेंडर कर दिया। आपस में दो बोट लड़ने से एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद GDA ने दोनों प्लेटफार्म से बोटिंग का संचालन रोक दिया था। पुलिस के पास मामला है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा कि उनमें से किसका लाइसेंस निरस्त किया जाए। स्पीड बोट, जेट स्की का करते थे संचालन रामगढ़ताल की जेटी के आसपास बने प्लेटफार्मों ने नाव का संचालन किया जाता है। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। संचालन का अधिकार पाने वाली फर्में यहां स्पीड बोट, जेट स्की एवं साधारण बोट का संचालन करते थे। इन नावों में बैठकर पर्यटक रामगढ़ताल की लहरों के बीच रोमांच का मजा लेते थे। अब जानिए कितना था बकाया प्लेटफार्म नंबर 7 पर मेसर्स श्री गणेश ट्रेडर्स के पास बोटिंग के संचालन का अधिकार था। फर्म ने 1 लाख 10 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा की थी। 3 महीने का एडवांस दिया था। कंपनी को हर महीने 1.5 लाख रुपये प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान GDA को करना था। लेकिन नवंबर 2024 से ही इस फर्म का बकाया चल रहा था। जिसके बाद प्राधिकरण ने एग्रीमेंट निरस्त कर दिया। प्लेटफार्म नंबर 10 पर मेसर्स बलराम एपेक्स इंटरप्राइजेज बोटिंग का संचालन करता था। फरवरी 2025 से फर्म ने काम शुरू किया। 3 महीने का एडवांस जमा किया गया था। 45 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा है। लगभग 2.25 लाख प्रति महीने GDA को भुगतान करना था। इसके साथ 18 प्रतिशत जीएसटी भी देनी थी। लेकिन घाटे के कारण फर्म ने बोटिंग का संचालन कर पाने में असमर्थता जताते हुए सरेंडर कर दिया। जानिए प्लेटफार्म नंबर 5 व 6 पर क्या होगा रामगढ़ताल में प्लेटफार्म नंबर 5 व 6 को लेकर अभी फैसला होना है। यहां एक प्लेटफार्म की स्पीड बोट वापस आते हुए दूसरे प्लेटफार्म की बोट से टकरा गई थी। इस घटना में एक व्यक्ति पानी में गिर गया था। उसकी पत्नी व बच्चे को भी चोट आयी थी। प्राधिकरण ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए दोनों प्लेटफार्म से बोटिंग का संचालन रोक दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर ही GDA अपनी कार्रवाई करेगा। चर्चा है कि नुकसान के डर से अब दोनों फर्में आपस में समझौता करने की तैयारी में हैं। अब क्या करेगा प्राधिकरण जिस प्लेटफार्म पर एग्रीमेंट निरस्त किया गया है और जहां सरेंडर किया या है। वहां के लिए नई फर्म की तलाश की जाएगी। इसके लिए आवेदन निकाले जाएंगे। नई फर्म नीलामी के बाद चयनित की जाएगी। जल्द ही नए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एक फर्म का एग्रीमेंट निरस्त किया गया GDA के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 7 से बोटिंग का संचालन करने वाली फर्म का एग्रीमेंट बकाए के कारण निरस्त कर दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर 10 पर जिस फर्म के पास अधिकार था, उसने सरेंडर कर दिया है। प्लेटफार्म नंबर 5 व 6 के लिए निर्णय पुलिस रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा।

Aug 4, 2025 - 12:42
 0
रामगढ़ताल में एक फर्म का बोटिंग एग्रीमेंट निरस्त:दूसरे ने घाटे के नाते किया सरेंडर; पुलिस रिपोर्ट के बाद दो फर्मों को लेकर होगा निर्णय
रामगढ़ताल में एडवेंचर की सुविधा देकर आय अर्जित करने वाली एक बोटिंग फर्म का एग्रीमेंट निरस्त कर दिया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने प्लेटफार्म नंबर 7 से बोटिंग का संचालन करने वाली फर्म का एग्रीमेंट निरस्त किया है जबकि प्लेटफार्म नंबर 10 से संचालन करने वाली फर्म ने स्वयं ही सरेंडर कर दिया। आपस में दो बोट लड़ने से एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद GDA ने दोनों प्लेटफार्म से बोटिंग का संचालन रोक दिया था। पुलिस के पास मामला है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा कि उनमें से किसका लाइसेंस निरस्त किया जाए। स्पीड बोट, जेट स्की का करते थे संचालन रामगढ़ताल की जेटी के आसपास बने प्लेटफार्मों ने नाव का संचालन किया जाता है। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। संचालन का अधिकार पाने वाली फर्में यहां स्पीड बोट, जेट स्की एवं साधारण बोट का संचालन करते थे। इन नावों में बैठकर पर्यटक रामगढ़ताल की लहरों के बीच रोमांच का मजा लेते थे। अब जानिए कितना था बकाया प्लेटफार्म नंबर 7 पर मेसर्स श्री गणेश ट्रेडर्स के पास बोटिंग के संचालन का अधिकार था। फर्म ने 1 लाख 10 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा की थी। 3 महीने का एडवांस दिया था। कंपनी को हर महीने 1.5 लाख रुपये प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान GDA को करना था। लेकिन नवंबर 2024 से ही इस फर्म का बकाया चल रहा था। जिसके बाद प्राधिकरण ने एग्रीमेंट निरस्त कर दिया। प्लेटफार्म नंबर 10 पर मेसर्स बलराम एपेक्स इंटरप्राइजेज बोटिंग का संचालन करता था। फरवरी 2025 से फर्म ने काम शुरू किया। 3 महीने का एडवांस जमा किया गया था। 45 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा है। लगभग 2.25 लाख प्रति महीने GDA को भुगतान करना था। इसके साथ 18 प्रतिशत जीएसटी भी देनी थी। लेकिन घाटे के कारण फर्म ने बोटिंग का संचालन कर पाने में असमर्थता जताते हुए सरेंडर कर दिया। जानिए प्लेटफार्म नंबर 5 व 6 पर क्या होगा रामगढ़ताल में प्लेटफार्म नंबर 5 व 6 को लेकर अभी फैसला होना है। यहां एक प्लेटफार्म की स्पीड बोट वापस आते हुए दूसरे प्लेटफार्म की बोट से टकरा गई थी। इस घटना में एक व्यक्ति पानी में गिर गया था। उसकी पत्नी व बच्चे को भी चोट आयी थी। प्राधिकरण ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए दोनों प्लेटफार्म से बोटिंग का संचालन रोक दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर ही GDA अपनी कार्रवाई करेगा। चर्चा है कि नुकसान के डर से अब दोनों फर्में आपस में समझौता करने की तैयारी में हैं। अब क्या करेगा प्राधिकरण जिस प्लेटफार्म पर एग्रीमेंट निरस्त किया गया है और जहां सरेंडर किया या है। वहां के लिए नई फर्म की तलाश की जाएगी। इसके लिए आवेदन निकाले जाएंगे। नई फर्म नीलामी के बाद चयनित की जाएगी। जल्द ही नए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एक फर्म का एग्रीमेंट निरस्त किया गया GDA के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 7 से बोटिंग का संचालन करने वाली फर्म का एग्रीमेंट बकाए के कारण निरस्त कर दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर 10 पर जिस फर्म के पास अधिकार था, उसने सरेंडर कर दिया है। प्लेटफार्म नंबर 5 व 6 के लिए निर्णय पुलिस रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow