ड्रीम सिटी में एक माह से सीवरेज जाम
अमृतसर| ड्रीम सिटी झब्बाल रोड स्थित गली नंबर 10 में सीवरेज का बुरा हाल है। यहां सीवरेज की लीकेज होने से गंदा पानी गली में जमा हो रहा है। इससे इलाके में बदबू और गंदगी की भरमार हो गई है। पिछले एक महीने से सीवरेज प्रणाली का बुरा हाल है। बारिश होने पर गंदगी और बढ़ जाती है। इलाका निवासियों मे बताया कि इस बारे में शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है। उन्होंने निगम से मांग की है कि इसे पहल के आधार पर हल करवाया जाए। -अमित पुरी, निवासी ड्रीम सीटी

What's Your Reaction?






