प्रतिबंधित कीटनाशक दवाएं बरामद, केस दर्ज

अमृतसर | मेहता चौक स्थित एक व्यक्ति के घर में छापेमारी कर कृषि एवं किसान भलाई विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के प्रतिबंधित कीटनाशक दवाओं का बड़ा स्टॉक बरामद किया। इस संबंध में मेहता चौक के निवासी दलजीत सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। खेतीबाड़ी विकास अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि 1 अगस्त की देर शाम कृषि विभाग की टीम ने दलजीत सिंह के घर पर अचानक छापा मारा। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ऐसी कीटनाशक दवाएं मिलीं, जिनके लिए कोई वैध लाइसेंस मौजूद नहीं था। जांच में यह भी सामने आया कि कई दवाएं राज्य सरकार द्वारा पहले से ही प्रतिबंधित की जा चुकी हैं।

Aug 4, 2025 - 12:50
 0
प्रतिबंधित कीटनाशक दवाएं बरामद, केस दर्ज
अमृतसर | मेहता चौक स्थित एक व्यक्ति के घर में छापेमारी कर कृषि एवं किसान भलाई विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के प्रतिबंधित कीटनाशक दवाओं का बड़ा स्टॉक बरामद किया। इस संबंध में मेहता चौक के निवासी दलजीत सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। खेतीबाड़ी विकास अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि 1 अगस्त की देर शाम कृषि विभाग की टीम ने दलजीत सिंह के घर पर अचानक छापा मारा। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ऐसी कीटनाशक दवाएं मिलीं, जिनके लिए कोई वैध लाइसेंस मौजूद नहीं था। जांच में यह भी सामने आया कि कई दवाएं राज्य सरकार द्वारा पहले से ही प्रतिबंधित की जा चुकी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow