ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से लाई थी 610 ग्राम हेरोइन की खेप : बीएसएफ
भास्कर न्यूज| अमृतसर सीमा सुरक्षा बल ने तरनतारन और फिरोजपुर में दो अलग-अलग स्थानों से नशा तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बीएसएफ ने 610 ग्राम हेरोइन और एक ड्रोन भी बरामद किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की सुबह तरनतारन जिले के सीमावर्ती गांव कलसियां के नजदीक से बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की गतिविधि देखी। इसके बाद जवानों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने धान के खेत में छिपे दो संदिग्ध तस्करों को काबू किया। प्राथमिक पूछताछ के बाद, उनकी निशानदेही पर पास के एक खेत से पीले टेप में लिपटा हुआ हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 610 ग्राम पाया गया। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हेरोइन की खेप ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से गिराई गई थी। प्रवक्ता के मुताबिक अन्य घटनाक्रम में बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर जिले के गांव बैैरेके के पास एक खेत से ड्रोन बरामद किया है। बरामद हेरोइन की खेप समेत गिरफ्तार तस्कर और बरामद ड्रोन।

What's Your Reaction?






