झूला महोत्सव पांच से... चांदी के झूले में विराजमान होंगे ठाकुर जी

जालंधर| श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में ठाकुर जी के झूला महोत्सव, श्री कृष्ण जन्माष्टमी और नंदोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी हैं। मंदिर के चेयरमैन रेवती रमन गुप्ता और प्रधान अमित चड्‌ढा समेत महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में पांच अगस्त एकादशी से लेकर नौ अगस्त तक श्री राधा माधव जी का झूला महोत्सव मनाया जाएगा। प्रतिदिन शाम 7:30 से 9:45 तक हरिनाम संकीर्तन व हरि कथा होगी। मंदिर परिसर में पांच दिन चलने वाला झूलना-यात्रा, बलराम-पूर्णिमा तक प्रतिदिन चांदी के झूले पर झूलने की राधा माधव की लीला का उत्सव है। मंदिर परिसर में प्रभु को भव्य रूप से सजाया जाता है और उन्हें सुंदर फूलमालाओं से सुसज्जित झूले पर विराजमान किया जाता है। इस पर्व के द्वारा भगवान कृष्ण और उनके प्रकृति प्रेम को दर्शाया जाता है। झूला भव्य फूलों की सजावट, रंग-बिरंगे मोतियों आदि से सुशोभित होता है। झूले को खींचने के लिए एक विशेष फूलों की रस्सी का उपयोग किया जाता है।

Aug 4, 2025 - 12:50
 0
झूला महोत्सव पांच से... चांदी के झूले में विराजमान होंगे ठाकुर जी
जालंधर| श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में ठाकुर जी के झूला महोत्सव, श्री कृष्ण जन्माष्टमी और नंदोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी हैं। मंदिर के चेयरमैन रेवती रमन गुप्ता और प्रधान अमित चड्‌ढा समेत महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में पांच अगस्त एकादशी से लेकर नौ अगस्त तक श्री राधा माधव जी का झूला महोत्सव मनाया जाएगा। प्रतिदिन शाम 7:30 से 9:45 तक हरिनाम संकीर्तन व हरि कथा होगी। मंदिर परिसर में पांच दिन चलने वाला झूलना-यात्रा, बलराम-पूर्णिमा तक प्रतिदिन चांदी के झूले पर झूलने की राधा माधव की लीला का उत्सव है। मंदिर परिसर में प्रभु को भव्य रूप से सजाया जाता है और उन्हें सुंदर फूलमालाओं से सुसज्जित झूले पर विराजमान किया जाता है। इस पर्व के द्वारा भगवान कृष्ण और उनके प्रकृति प्रेम को दर्शाया जाता है। झूला भव्य फूलों की सजावट, रंग-बिरंगे मोतियों आदि से सुशोभित होता है। झूले को खींचने के लिए एक विशेष फूलों की रस्सी का उपयोग किया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow