संधू कॉलोनी में 15 दिन से सीवरेज जाम, छेहर्टा स्टेशन गेट नंबर-बी के पास कूड़ा
अमृतसर| संधू कॉलोनी निवासी निर्मला शर्मा ने बताया कि संधू कॉलोनी में 15 दिनों से सीवरेज का पानी बह रहा है। सीवरेज के पानी ने घर के बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। इससे गलियां भी खराब हो रही हैं। बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। आस-पास के लोग दुर्गंध से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि दो दिनों से वाटर सप्लाई का पानी नहीं आ रहा जिस वजह से थोड़ी राहत है। जब भी सप्लाई वाला पानी आता है तो समस्या खड़ी हो जाती है। वहीं, छेहर्टा रेलवे स्टेशन में गेट नंबर-बी के पास कूड़े का ढेर करीब 5 दिनों से लगा हुआ है। निगम की टीमें कूड़ा साफ करके चली जाती हैं तो बाद में दोबारा से आस-पास के लोग इसी जगह पर कूड़ा फेंक देते हैं। स्थायी समाधान नहीं निकाल पाने से यह हालात बने हुए हैं। दोनों ही मामला निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख की नोटिस में लाने पर भरोसा दिलाया कि नोट कर लिया है, हल करा दिया जाएगा।

What's Your Reaction?






