बस्ती शेख में चरण पावन दिवस के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरी
भास्कर न्यूज | जालंधर श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के चरण पावन दिवस के संबंध में पावन ऐतिहासिक अस्थान गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब पातशाही छठी, बस्ती शेख में समागमों की शृंखला शुरू हो चुकी है। निरंतर प्रभातफेरियां निकाली जा रही हैं, जो 6 अगस्त तक चलेंगी। रविवार अमृतवेले प्रभातफेरी शुरू की गई, जो बस्ती शेख की विभिन्न गलियों से होती हुई गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुई। संगत ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी की महिमा का गुणगान किया। श्रद्धालुओं की ओर से लंगर लगाए गए। चरण पवन दिवस के उपलक्ष्य में शुरू होने वाले समागम संबंधी जानकारी साझा करते हुए प्रधान और कौंसिलर मनजीत सिंह टीटू और बाबा हरजीत सिंह ने बताया कि 6 अगस्त को स्त्री सत्संग सभाएं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कीर्तन करेंगी।रात को बाल कवि दरबार होगा। वहीं 7 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पांच प्यारों की अगुवाई में अलौकिक नगर कीर्तन आरंभ होगा। इसके अलावा अन्य समागम भी होंगे, जिनमें सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी भाई जबरतोड़ सिंह और भाई शौकीन सिंह, भाई जगजीत सिंह बबीहा दिल्ली वाले, चरणजीत सिंह हीरा दिल्ली वाले, भाई करमवीर सिंह पटियाला वाले, भाई सरबजीत सिंह ढोटिया (मुख्य प्रचारक, धर्म प्रचार कमेटी), ज्ञानी मनदीप सिंह मुरीद आदि हाजिरी भरेंगे।

What's Your Reaction?






