सिर्फ मंगलवार को नहीं चलेगी, 10 अगस्त को कटरा से अमृतसर आएगी, 11 से रुटीन में चलेगी वंदे भारत
विक्की कुमार रेलवे ने अमृतसर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया। कटरा-अमृतसर (26405/ 26406) ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इसमें 8 कोच होंगे । अमृतसर से यह ट्रेन शाम 16.25 बजे चलेगी और रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी। यात्री ट्रेन 5 घंटे 35 मिनट में कटरा पहुंच जाएंगे। कटरा से यह ट्रेन सुबह 6.40 बजे रवाना होगी। 12.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। बुधवार को इसका शेड्यूल जारी किए जाने के बाद वीरवार से रेलवे के रिजर्वेशन सिस्टम में भी अपडेट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कटरा के लिए पहले से चल रही कटरा एक्सप्रेस ट्रेन (वीकली) 6.40 घंटे में कटरा पहुंचाती है। फिलहाल वंदे भारत ट्रेन 10 अगस्त को शुरू होगी और कटरा से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। 10 अगस्त को उक्त स्पेशल ट्रेन (02406) चलेगी। 10.50 बजे कटरा से रवाना होगी, जोकि जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर, ब्यास से होते हुए अमृतसर 17.00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के शुरु होने संबंधी समागम अमृतसर रेलवे स्टेशन पर भी करवाया जाएगा, जिसमें केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू के आने की संभावना है। वहीं कई भाजपा नेता भी पहुंचेगे। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड के करीब 36 अधिकारी भी खास तौर पर इस समागम में पहुंच रहे है। समागम को लेकर रेलवे की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर पेंट व साफ-सफाई का काम शुरु करवा दिया गया। गोल्डन टेंपल मॉडल के मुख्य गेट पर पेंट करवाया जा रहा है, वहीं प्लेटफार्म नंबर 1 पर भी पेंट का काम शुरू कर दिया गया। बता दें कि 10 अगस्त को भारतीय रेलवे की तरफ से 3 वंदे भारत ट्रेने चलाई जानी है। इसमें अजनी टू पुणे, बेलागावी टू बंगलुरू और श्री माता वैष्णो देवी कटरा टू अमृतसर शामिल है। पीएम मोदी बंेगलुरू में नई ट्रेन को जब रवानगी देंगे उसके साथ ही अन्य ट्रेनों को भी वहीं से ही हरी झंडी दिखा देंगे। बताना जरुरी है कि इससे पहले कटरा जाने के लिए अमृतसर से सिर्फ सप्ताह में एक ही ट्रेन चल रही थी, जोकि दिल्ली से अमृतसर आती है और यहां से कटरा तक पहुंचती है। इसके अलावा कटरा जाने के लिए लोग जम्मू ट्रेन का भी इस्तेमाल करते हैं। अमृतसर से करीब 3 ट्रेनें जम्मू तक चल रही है।

What's Your Reaction?






