बाराबंकी में गहराया खाद संकट:धान की रोपाई के बाद यूरिया के लिए भटक रहे किसान, लग रही लंबी लाइन
बाराबंकी जिले में किसान इन दिनों भीषण खाद संकट से जूझ रहे हैं। धान की रोपाई के बाद फसल की बढ़वार के लिए आवश्यक यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। सरकारी दुकानों के बाहर सुबह से शाम तक किसानों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। तेज धूप और बारिश के बीच भी किसान खड़े रहते हैं। मंगलवार को नवीन मंडी के पास स्थित इफको किसान सेवा केंद्र पर भारी भीड़ जमा हुई। सुबह से लाइन में लगे किसानों ने बताया कि वे कई दिनों से रोजाना केंद्रों का चक्कर काट रहे हैं। एक बुजुर्ग किसान ने कहा कि धान तो रोप दिए हैं, अब खाद नहीं मिली तो फसल चौपट हो जाएगी। दिनभर लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल पाती। यह समस्या जिले के अलग-अलग इलाकों में देखी जा रही है। किसानों का कहना है कि वे हफ्तों से खाद के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कई किसान हर सरकारी केंद्र पर जाकर निराश होकर लौट रहे हैं। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी ने खाद की उपलब्धता का निरीक्षण किया और कुछ निर्देश भी दिए। लेकिन जमीनी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के दावे कर रही है। दूसरी ओर जिले के किसान खाद की एक बोरी के लिए तरस रहे हैं। यह स्थिति उन अन्नदाताओं के सम्मान पर चोट है जो देश को अन्न देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। सवाल यह है कि क्या जिला प्रशासन इस समस्या का समाधान निकाल पाएगा और किसानों की इस परेशानी को कोई दूर करेगा

What's Your Reaction?






