अयोध्या पुलिस ने किया 48 घंटे में चोरी का खुलासा:दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी लाखों की कीमत का सामान बरामद

अयोध्या जनपद की थाना तारुन पुलिस ने 48 घंटे में फूलपुर कमसिन गांव में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 3 अगस्त को रात करीब 2:30 बजे ओमप्रकाश पांडेय पुत्र स्वर्गीय लालमणि पांडेय के घर में घुसकर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए थे। चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवर, नकदी, मोबाइल फोन और घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए थे। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि थाना तारुन प्रभारी संदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और स्थानीय जानकारियों के आधार पर 5 अगस्त को दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के नाम राजेंद्र उर्फ रज्जू पुत्र रामलाल निवासी बनमनसैया थाना तारुन अयोध्या और सरोज पुत्र सीताराम निवासी सनैसा थाना महाराजगंज अयोध्या थाना हैं। नकदी समेत लाखों के सामान बरामद गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से चोरी गया माल बरामद किया गया, जिसमें दो जोड़ी झुमकी, एक अंगूठी, दो सोने की चेन, एक लॉकेट, एक मोटा मंगलसूत्र, एक सफेद धातु की चेन, सात मोबाइल फोन, 2450 नकद और एक महिला सिलेंडर शामिल है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन पर IPC की धारा 331, 305, 317 समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Aug 5, 2025 - 16:38
 0
अयोध्या पुलिस ने किया 48 घंटे में चोरी का खुलासा:दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी लाखों की कीमत का सामान बरामद
अयोध्या जनपद की थाना तारुन पुलिस ने 48 घंटे में फूलपुर कमसिन गांव में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 3 अगस्त को रात करीब 2:30 बजे ओमप्रकाश पांडेय पुत्र स्वर्गीय लालमणि पांडेय के घर में घुसकर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए थे। चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवर, नकदी, मोबाइल फोन और घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए थे। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि थाना तारुन प्रभारी संदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और स्थानीय जानकारियों के आधार पर 5 अगस्त को दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के नाम राजेंद्र उर्फ रज्जू पुत्र रामलाल निवासी बनमनसैया थाना तारुन अयोध्या और सरोज पुत्र सीताराम निवासी सनैसा थाना महाराजगंज अयोध्या थाना हैं। नकदी समेत लाखों के सामान बरामद गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से चोरी गया माल बरामद किया गया, जिसमें दो जोड़ी झुमकी, एक अंगूठी, दो सोने की चेन, एक लॉकेट, एक मोटा मंगलसूत्र, एक सफेद धातु की चेन, सात मोबाइल फोन, 2450 नकद और एक महिला सिलेंडर शामिल है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन पर IPC की धारा 331, 305, 317 समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow