शामली के जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में इलाज,VIDEO:एक्स-रे रूम में छाया अंधेरा तो लोगों ने फ्लैश लाइट जलाई, जांच के आदेश
शामली के जिला अस्पताल में सोमवार सुबह अचानक बिजली चली गई। इस दौरान एक्स-रे और सीटी स्कैन जैसी सुविधाएं बंद हो गईं। प्लास्टर कक्ष में मौजूद मरीजों का इलाज मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक मरीज का प्लास्टर मोबाइल फोन की रोशनी में किया जा रहा है। कार्य बीच में न रुके, इसलिए वहां मौजूद अन्य मरीज ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाए खड़े हैं। बरसात के मौसम में जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सुबह से दोपहर तक मरीजों की लंबी कतारें लगी रहती है। सोमवार को भी बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे। करीब 11 बजे बिजली जाने से अस्पताल की कई सेवाएं प्रभावित हुईं। बिजली जाने से न केवल प्लास्टर कक्ष बल्कि अन्य विद्युत उपकरण भी बंद हो गए थे, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, अस्पताल प्रशासन के अनुसार बिजली मात्र 15 मिनट के लिए गई थी। इसके बाद सीटी स्कैन और प्लास्टर कक्ष में व्यवस्था सामान्य हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीएमएस डॉ. किशोर आहूजा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ देर के लिए बिजली गुल हो गई थी। उस दिन अस्पताल में लगभग एक हजार मरीज दवा लेने पहुंचे थे।

What's Your Reaction?






