डिंपल बोलीं-चुनाव आयोग पर प्रश्न चिह्न उठता है:इमरान मसूद ने कहा- देश अमेरिका के दबाव में नहीं चलेगा, मोदी को मजबूती देना चाहिए
लोकसभा के मानसून सत्र का 12वां दिन था। अब तक सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर पर ही चर्चा हो पाई। सोमवार को सपा सांसद डिंपल यादव ने SIR के मुद्दे पर सरकार को घेरा। कहा-SIR एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। बिहार में चुनाव होने वाले हैं। जिस तरह से वोटर के नाम काटे गए हैं, तो कहीं न कहीं यह चुनाव आयोग पर प्रश्न चिह्न उठाता है। वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर कहा- देश अमेरिका के दबाव में नहीं चलेगा। हमारी संप्रभुता पर सीधे हमला हो रहा है। पीएम मोदी को इसका मजबूती के साथ जवाब देना चाहिए। पूरा देश मोदी के साथ खड़ा है। मऊ से सपा सांसद राजीव राय ने राज्यसभा में CISF कर्मियों की मौजूदगी पर कहा- यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जो लोग सत्ता में बैठे हैं उन्हें अहसास नहीं है कि सत्ता बदलती भी है और जिस तरह का व्यवहार वे दूसरों के साथ कर रहे हैं, वह उनके साथ भी हो सकता है। परस्पर सम्मान और शिष्टाचार का पालन होना चाहिए। अहंकार में अगर आप सुरक्षा कर्मियों से इस तरह का व्यवहार करवाएंगे तो यही सुरक्षा कर्मी एक दिन आपके साथ भी ऐसा ही व्यवहार करेंगे।

What's Your Reaction?






