लखनऊ में पेट्रोल पंप पर दबंगों ने दोस्तों को पीटा:2 माह के हस्की पपी की मौत, CCTV में कैद हुई वारदात; FIR दर्ज
लखनऊ में एक पेट्रोल पंप पर 7-8 युवकों ने 2 दोस्तों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हाथ में पहने कड़े से मारकर सिर फोड़ दिया। इस मारपीट के दौरान गंभीर रूप से चोट लगने से उनके 2 महीने के पपी (कुत्ते के बच्चे) की मौत हो गई। दोनों दोस्तो ने तालकटोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 1 अगस्त को राजाजीपुरम स्थित पेट्रोल पंप पर हुई। लेकिन, इसका सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया। वारदात के समय पीड़ित प्रफुल दीप श्रीवास्तव अपने बीमार हस्की पपी को दोस्त अक्षत के साथ डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुके थे। तभी हमलावरों ने उनकी पिटाई कर दी। पहले देखिए 3 तस्वीरें... डॉगी के इलाज के लिए निकले थे दोनों दोस्त प्रफुल दीप श्रीवास्तव ने बताया- मेरे हस्की पपी तबीयत खराब थी। 1 अगस्त की सुबह करीब 11.30 बजे मैं अपने दोस्त अक्षत के साथ पपी को दिखाने डॉक्टर के पास जा रहा था। राजाजीपुरम में टैंपो स्टैंड पर स्थित पेट्रोल पंप पर मुझे बाइक में पेट्रोल भरवाना था। हम हाथ देकर पेट्रोल पंप पर जाने के लिए मुड़े। तभी पीछे से आए 7-8 युवकों ने हमें घेर लिया। इसके बाद बिना किसी बात हमसे मारपीट शुरू कर दी। कड़े से सिर पर हमला, पिटाई में पपी की मौत प्रफुल ने बताया- युवकों ने हमें बाइक से उतरने का भी मौका नहीं दिया। हमारी पिटाई करने लगे। मैंने बाइक से उतरने की कोशिश की। इसी बीच हमलावरों में शामिल अभिजीत सिंह ने मेरे सिर पर कड़े से वार कर दिया। इससे मैं खून से लथपथ हो गया। इस दौरान मेरे दोस्त अक्षत को भी लात-घूसों से पीटा। उन लोगों ने बचने की कोशिश की, दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की। मारपीट के दौरान चोट लगने से मेरा हस्की पपी भी बुरी तरह से घायल हो गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे CCTV में रिकॉर्ड हुई है। प्रफुल ने थाना तालकटोरा को दी गई शिकायत में इस फुटेज को साक्ष्य के रूप में पेश किया है। .......................................... यह खबर भी पढ़ें अस्पताल से लौट रहे बाप-बेटे की सड़क हादसे में मौत:लखनऊ में तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, ट्रॉमा सेंटर में पत्नी का चल रहा इलाज लखनऊ में काकोरी के मोहान रोड स्थित दौली खेड़ा मोड़ पर सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इसमें उन्नाव निवासी बाप-बेटे की मौत हो गई। बाप बाइक से बेटे के साथ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती अपनी पत्नी को देखकर घर लौट रहा था। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों हवा में उछलकर दूर जा गिरे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी धर्मपाल (46) और उनके बेटे गोविंद (26) के रूप में हुई है। दोनों लखनऊ में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती धर्मपाल की पत्नी का हालचाल लेकर देर रात ढाई बजे के करीब बाइक से घर लौट रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?






