मुरादाबाद में महिला से बैडटच करने वाले का एनकाउंटर:पैर में गोली लगी; कान पकड़कर बोला- माफ कर दो, दोबारा गलती नहीं होगी
मुरादाबाद में बुर्का पहनी महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर पकड़ लिया है। सोमवार रात 12 बजे पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी आरोपी बाइक से आया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसके बाएं पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एनकाउंटर की सूचना पर एसपी सिटी अस्पताल पहुंचे। उन्हें देखकर आरोपी कान पकड़कर माफी मांगने लगा। कहा- अब कभी ऐसा नहीं करूंगा, मुझे एक बार माफ कर दो। मुठभेड़ जिगर कॉलोनी में नट बाबा मठ के पीछे रामगंगा घाट पर हुई। आरोपी आदिल (22) से पुलिस ने तमंचा और बाइक बरामद की है। आदिल डिप्टी गंज चौराहे पर प्राइवेट नर्सिंग होम में कंपाउंडर है। एसपी सिटी ने बताई एनकाउंटर की पूरी कहानी एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया- मुरादाबाद क्षेत्र में ड्रोन को लेकर अफवाह चल रही है। उसी के मद्देनजर सभी क्षेत्रों में जाकर लोगों को अवेयर कर रहे हैं। इस क्रम में नागफनी और रामगंगा किनारे लोगों को अवेयर कर रही थी। नदी किनारे के क्षेत्र में इस दौरान बिना प्लेट की बाइक से एक व्यक्ति जा रहा था। उसे रोककर पूछताछ की कोशिश की तो वह नदी के किनारे बने नट बाबा मठ की ओर से चांदमारी घाट की ओर भागने लगा। उसके भागते ही पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। उन्होंने बताया- आगे नदी किनारे भागते समय आरोपी की बाइक फिसल गई। फिर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान उसके बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में उसने अपना नाम आदिल उर्फ पप्पू बताया। आरोपी के पास से जिंदा कारतूस, तमंचा और बाइक बरामद हुआ है। उन्होंने कहा- पुलिस टीम ने बेहतर काम किया है। 12 से 14 घंटे में ही महिला से गंदी हरकत करने वाले को पकड़ लिया। जानिए पूरा मामला रविवार को डिप्टीगंज गोल कोठी इलाके में महिला से छेड़खानी का वीडियो सामने आया था। महिला ने नागफनी थाने पर घटना की FIR दर्ज कराई थी। कहा था- शाम करीब 6 बजे मैं सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी, तभी एक युवक ने गोल कोठी के पास उसे पीछे से पकड़ लिया। उसके साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर युवक भाग निकला। पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी आदिल की पहचान की। इसके बाद से जगह-जगह उसकी तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी। देखिए कैसे युवक ने महिला से छेड़छाड़ की थी... पढ़िए वीडियो में क्या दिख रहा... युवक 30 सेकेंड तक करता रहा अश्लीलता डिप्टी गंज गोल कोठी के पास बुर्का पहने एक महिला सड़क पर जा रही थी। तभी एक युवक पीछे से तेज कदमों से आता है। वह वहां खड़ी कार के पास महिला को सरेआम पकड़ लेता है। इसके बाद युवक महिला के साथ करीब 30 सेकेंड तक अश्लीलता करता रहता है। फिर तेजी से एक तरफ भाग निकलता है। इस दौरान युवक का चेहरा ढका हुआ नहीं था। इसी वजह से कुछ दूरी पर लगे एक CCTV में युवक का चेहरा कैद हो गया है। पुलिस इसी तस्वीर के आधार पर आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें : यूपी में ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो AI तुरंत पकड़ेगा:तेज स्पीड, मोबाइल पर बात करना पड़ेगा महंगा, चालान वसूली तेज होगी यूपी में हर महीने 2000 से ज्यादा लोग सड़क हादसे में जान गंवाते हैं। साल-दर-साल ये आंकड़ा बढ़ रहा है। इस साल सिर्फ जून महीने तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। इन हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा विभाग और परिवहन विभाग के सारे प्रयास फेल हाे रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर

What's Your Reaction?






