भदोही में हनुमान जी मंदिर पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़:चकवा और जंगीगंज महावीर मंदिर में उमड़ी भीड़, विशाल मेले का आयोजन
श्रावण मास के अंतिम मंगलवार को जिले के चकवा स्थित महावीर मंदिर एवं जंगीगंज स्थित महावीर मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस दिन को बुढ़वा मंगलवार के रूप में भी जाना जाता है। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही अपने घरों में हलवा-पूरी बनाकर कलयुग के राजा हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन किया। उसके बाद वे मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे। प्राचीन काल से ही सावन माह के अंतिम मंगलवार पर हनुमान जी का पूजन-अर्चन एवं मेला आयोजित होता रहा है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया और आयोजित मेले में जमकर खरीदारी भी की। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थीं। बच्चों और महिलाओं ने इन दुकानों पर खूब खरीदारी की। स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल पर भी लोगों ने आनंद लिया। इस प्रकार सावन के अंतिम मंगलवार पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

What's Your Reaction?






