हरदोई में एक ही घर से उठी तीन अर्थियां:शादी की खुशी मातम में बदली, सड़क हादसे में हुई थी 6 की मौत

हरदोई में शनिवार देर रात हुए एक सड़क हादसे ने एक ही परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। शादी समारोह से लौट रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही घर के दो सगे भाई, एक मासूम बेटे और बहनोई समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार को जब एक ही घर से एक साथ तीन अर्थियां उठीं, तो हर आंख नम हो गई और पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। हादसा शाहाबाद क्षेत्र के गाजीपुर के पास आलमनगर मार्ग पर शनिवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। पाली कस्बा के मुहल्ला पटियानीम निवासी नीरज की बारात शाहाबाद के ग्राम कुसुमा गई थी। वापसी के दौरान बारातियों से भरी एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। कार में कुल 11 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को शाहाबाद सीएचसी भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है। हादसे में जान गंवाने वालों के नाम जितेंद्र (35) पुत्र रघुवीर सिद्धार्थ (5) पुत्र जितेंद्र आकाश (22) पुत्र रघुवीर जौहरी (40) पुत्र रामलाल (जितेंद्र के बहनोई) उदयवीर (18) पुत्र अमरीश (पड़ोसी) रामू (25) पुत्र विश्राम – वाहन चालक घायलों नरेंद्र, रंजीत, अमन, परविंद, नीरज और अनिल हैं। सीओ शाहाबाद अनुज कुमार ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ। घटना की जांच की जा रही है। एक ही घर से तीन जनाजों के उठने से पाली कस्बे में गहरा शोक व्याप्त है।

Jun 1, 2025 - 00:45
Jun 1, 2025 - 19:52
 0
हरदोई में एक ही घर से उठी तीन अर्थियां:शादी की खुशी मातम में बदली, सड़क हादसे में हुई थी 6 की मौत

हरदोई में शनिवार देर रात हुए एक सड़क हादसे ने एक ही परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। शादी समारोह से लौट रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही घर के दो सगे भाई, एक मासूम बेटे और बहनोई समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार को जब एक ही घर से एक साथ तीन अर्थियां उठीं, तो हर आंख नम हो गई और पूरे कस्बे में शोक की

 लहर दौड़ गई। हादसा शाहाबाद क्षेत्र के गाजीपुर के पास आलमनगर मार्ग पर शनिवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। पाली कस्बा के मुहल्ला पटियानीम निवासी नीरज की बारात शाहाबाद के ग्राम कुसुमा गई थी। वापसी के दौरान बारातियों से भरी एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। कार में कुल 11 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को शाहाबाद सीएचसी भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है। हादसे में जान गंवाने वालों के नाम जितेंद्र (35) पुत्र रघुवीर सिद्धार्थ (5) पुत्र जितेंद्र आकाश (22) पुत्र रघुवीर जौहरी (40) पुत्र रामलाल (जितेंद्र के बहनोई) उदयवीर (18) पुत्र अमरीश (पड़ोसी) रामू (25) पुत्र विश्राम – वाहन चालक घायलों नरेंद्र, रंजीत, अमन, परविंद, नीरज और अनिल हैं। सीओ शाहाबाद अनुज कुमार ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ। घटना की जांच की जा रही है। एक ही घर से तीन जनाजों के उठने से पाली कस्बे में गहरा शोक व्याप्त है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow