कल्पनाथ राय की 26वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि:बेटी वैष्णवी समेत कांग्रेस नेताओं ने जिला अस्पताल में प्रतिमा पर चढ़ाए फूल
मऊ जनपद के विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध स्व. कल्पनाथ राय की आज 26वीं पुण्यतिथि मनाई गई। 6 अगस्त 1999 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। वे घोसी लोकसभा से चार बार सांसद और तीन बार राज्यसभा सदस्य रहे थे। इस अवसर पर कल्पनाथ राय की बेटी वैष्णवी राय ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मीडिया से बातचीत के दौरान वे भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि उनके पिता का सपना था कि वे जीवित रहते उनकी अच्छी शादी कर सकें। लेकिन उनकी शादी से पहले ही उनका निधन हो गया। वैष्णवी ने बताया कि शादी के बाद वे पहली बार जनपद में आई हैं। उन्होंने पिता की प्रतिमा के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने इस जनपद और क्षेत्र के लिए इतना कुछ किया है कि 26 साल बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं। मऊ के कण-कण में कल्पनाथ राय का नाम अमर है। कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस नेता पहुंचे और कल्पनाथ राय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। अन्य दलों के नेताओं, समाजसेवियों और आम जनता ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि आज मऊ जिला अस्तित्व में है तो वह कल्पनाथ राय की वजह से है।

What's Your Reaction?






