सास के अंतिम संस्कार से लौट रहे दामाद की मौत:उन्नाव में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पैदल रोड पार करते समय हादसा

उन्नाव के थाना गंगाघाट क्षेत्र के मरहलां चौराहा के पास मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में सास के अंतिम संस्कार से घर लौट रहे दामाद की जान चली गई। मृतक की पहचान हरिशंकर (60) पुत्र जियालाल निवासी उन्नाव के रूप में हुई है। हरिशंकर मंगलवार को अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ससुराल गए थे। अंतिम संस्कार के बाद वह देर शाम पैदल ही घर लौट रहे थे। जब वह थाना गंगाघाट क्षेत्र के मरहलां चौराहा के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हरिशंकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गंगाघाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उन्नाव की मोर्चरी भेज दिया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि हरिशंकर मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। परिजनों ने चालक की जल्द पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। थाना गंगाघाट पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस जल्द ही घटना में शामिल वाहन की पहचान कर आरोपी चालक को गिरफ्तार करेगी।

Aug 6, 2025 - 14:46
 0
सास के अंतिम संस्कार से लौट रहे दामाद की मौत:उन्नाव में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पैदल रोड पार करते समय हादसा
उन्नाव के थाना गंगाघाट क्षेत्र के मरहलां चौराहा के पास मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में सास के अंतिम संस्कार से घर लौट रहे दामाद की जान चली गई। मृतक की पहचान हरिशंकर (60) पुत्र जियालाल निवासी उन्नाव के रूप में हुई है। हरिशंकर मंगलवार को अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ससुराल गए थे। अंतिम संस्कार के बाद वह देर शाम पैदल ही घर लौट रहे थे। जब वह थाना गंगाघाट क्षेत्र के मरहलां चौराहा के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हरिशंकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गंगाघाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उन्नाव की मोर्चरी भेज दिया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि हरिशंकर मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। परिजनों ने चालक की जल्द पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। थाना गंगाघाट पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस जल्द ही घटना में शामिल वाहन की पहचान कर आरोपी चालक को गिरफ्तार करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow