लुधियाना में ढाबा पर चला बुलडोजर:हाईकोर्ट के आदेश पर निगम ने ढहाया अवैध निर्माण, मालिक बोला- ₹6.42 लाख देने के बाद भी कार्रवाई
लुधियाना के सूफिया चौक के पास बने चर्चित बंटी ढाबा पर आज नगर निगम ने JCB चलाकर बिल्डिंग गिरानी शुरू कर दी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम अधिकारियों ने लेंटर तोड़कर बाउंड्री दीवारें ध्वस्त करनी शुरू कीं। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है और अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। ढाबा मालिक बंटी का कहना है कि उन्होंने निगम को ₹6.42 लाख की फीस जमा करवाई थी, फिर भी उनकी बिल्डिंग को गिराया जा रहा है। हमें डेमोलेशन का नहीं आया कोई ऑर्डर-सीमा बंटी ढाबा मालिक के पत्नी सीमा ने कहा-हमने सैशन कोर्ट में अपील की थी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में अपील करो। जब अपील की तो उसके बाद डेमोलेशन के कोई ऑर्डर नहीं आए। आज निगम अधिकारी अपनी मर्जी से आकर बिल्डिंग गिरने लग गए। हमारे पड़ोसी ने की है शिकायत, खुद किया है गली पर कब्जा-बंटी बंटी ने कहा-हमारे पड़ोसी ने हमारे ने शिकायत दी है। पूरी गली पर उसने खुद कब्जा किया हुआ है। अब हमें भी शिकायत देनी पड़ेगी। हाईकोर्ट में जो अपनी अपील की है उसकी सुनवाई सोमवार को है। जिस समय ये बिल्डिंग बनी थी उस समय सभी निगम अधिकारी इसे सही बता रहे थे और हमने बाकायदा पैसे भी बिल्डिंग के जमा करवाए थे। कुल 6 लाख 42 हजार रुपए जमा करवाए है। हमारे सीएलयू भी पास है। हमें कोई आज नोटिस तक नहीं दिया गया। हमने पूरी कंपाउंडिंग फीस भरी हुई है। इंस्पेक्टर मक्कड़ ने मेरे से फीस लेकर बिल्डिंग कंपाउंड करवाई थी। 2024 में भरे थे बिल्डिंग के पैसे-अजय सिंगला बंटी ढाबे के मालिक के भाई अजय सिंगला ने कहा-आज अचानक से कार्रवाई कर दी है। हमारे से पैसे भी ले लिए और अब बिल्डिंग भी गिरा रहे है। 2024 में हमने पैसे जमा करवाए थे। हमें कुछ समझ नहीं आ रही कि किस तरह से बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है। लेंटर तक फाड़े जा रहे है। हाईकोर्ट में हमने स्टे की अपील की हुई है लेकिन अभी स्टे मिला नहीं है। आज लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है। कानून मुताबिक हो रहा एक्शन-ATP अमीर लतिफ जानकारी देते हुए ATP अमीर लतिफ ने कहा-करीब 1 वर्ष पहले ये बिल्डिंग बनी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है। जहां तक निगम में फीस जमा करवाने की बात बिल्डिंग मालिक कर रहे है तो जितनी जगह की फीस जमा है उसे नहीं छेड़ा जा रहा है। कानून मुताबिक ही निगम एक्शन ले रहा है। निगम चुनाव में इसी ढाबे पर हुआ था आप विधायक अशोक पराशर और मंत्री बिट्टू का विवाद गौरतलब है कि यह वही ढाबा है जहां 8 महीने पहले नगर निगम चुनाव के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और आप विधायक अशोक पराशर पप्पी के बीच तीखा विवाद हुआ था। आरोप था कि यहां भाजपा प्रत्याशी वोटरों को शराब परोस रहे थे। उस समय AAP कार्यकर्ताओं ने बिट्टू की गाड़ी को घेरा था और मौके पर पप्पी भी पहुंचे थे। इस मामले में भाजपा नेताओं पर केस भी दर्ज हुआ था।

What's Your Reaction?






