पवित्रा एकादशी पर दुर्ग्याणा में ठाकुर जी का दुग्ध स्नान
पवित्रा एकादशी मंगलवार को दुर्ग्याणा तीर्थ में श्रद्धा से मनाई गई। इस दौरान मुख्य श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पंडितों ने मिलकर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करके दुग्ध स्नान कराए गए। सुबह मंदिर के मुखिया पुजारी ओम प्रकाश ने साथी पुजारियों के साथ मिलकर श्री लक्ष्मी नारायण, श्री राम परिवार और राधा कृष्ण जी के दूध से स्नान कराए। इसी दौरान बाकी पंडित मंत्रोच्चारण करते रहे। पवित्रा एकादशी के उपलक्ष्य पर तीनों विग्रहों के लोगों द्वारा लाए दूध के स्नान मंत्रोच्चारण के साथ किया। इसी दौरान भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन भी किया। इस मौके पर ठाकुर जी के दर्शनों को कई भक्तजन पहुंचे।

What's Your Reaction?






