कानपुर ने केस्को की छापेमारी:चीना पार्क विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र में तीन घरों में अवैध कनेक्शन मिला, मुकदमा दर्ज
कानपुर में केस्को बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मॉर्निंग रेड के दौरान चीना पार्क विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन परिसरों में बिजली चोरी का मामला सामने आया। पहला मामला कर्नलगंज के मकान नंबर 100/312 में रहने वाले चाँद अली का है, जहां लगभग 2 किलोवाट का घरेलू बिजली चोरी का मामला पाया गया। दूसरा मामला इसी पते पर रहने वाले जाकिर का है, जिन्होंने भी लगभग 2 किलोवाट बिजली की चोरी की थी। तीसरा मामला इफतिखाराबाद का है निवासी मोहम्मद फारूक का है, जिन्होंने लगभग 1 किलोवाट बिजली की चोरी की थी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों प्रकरणों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। साथ ही, अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के निवासियों को बिजली चोरी न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी न केवल कानूनी अपराध है बल्कि इससे विभाग को भारी राजस्व हानि भी होती है।

What's Your Reaction?






