बीएएमएस परीक्षा 2025 के आवेदन की तिथि बढ़ी:रूहेलखंड विश्वविद्यालय का नया निर्देश, 11 अगस्त तक भर फॉर्म भर सकेंगे
बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएएमएस परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय ने बीएएमएस (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) की पूरक परीक्षा और चतुर्थ वर्ष की मुख्य/पूरक परीक्षा 2025 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को विस्तारित किया है। पहले इन परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2025 निर्धारित की गई थी। अब छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 7 अगस्त 2025 से उपलब्ध होंगे। छात्र 11 अगस्त 2025 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं और शुल्क जमा कर सकते हैं। महाविद्यालय में फॉर्म जमा करने और ऑनलाइन अप्रूवल की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। छात्रों से अनुरोध है कि वे नई तिथियों का ध्यान रखें और समय पर अपना आवेदन पूरा करें।

What's Your Reaction?






