भाभी की हत्या का मुख्य आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार:प्रॉपर्टी विवाद में बेटों संग मिलकर की थी बुजुर्ग महिला की हत्या, 18 दिन बाद दबोचा
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवदिया हरकिशन में बुजुर्ग महिला हरप्यारी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के 18 दिन बाद पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पेशे से होमगार्ड है और वह हत्या के बाद से फरार चल रहा था। उसे नवदिया हरकिशन गांव में पुरनापुर कट स्थित एक मंदिर के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका भी बरामद कर लिया है। होमगार्ड को था भरोसा– ‘मैं हूं सरकारी आदमी, मुझे कोई नहीं पकड़ेगा’ आरोपी रामपाल को यह गुमान था कि वह एक होमगार्ड है, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन पुलिस ने उसके इस भ्रम को तोड़ते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि रामपाल 17 मई की रात से फरार था और लंबे समय से अपनी पत्नी व बच्चों से भी नहीं मिल पाया था। बुधवार को जब वह चोरी-छिपे उनसे मिलने आया, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म, जमीन विवाद बना मौत की वजह पुलिस पूछताछ में रामपाल ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसका अपने बड़े भाई-भाभी से वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि कानूनी तौर पर विवाद का निस्तारण हो चुका था, लेकिन वह अपनी भाभी को इस विवाद की जड़ मानता था। इसी रंजिश में उसने मौका पाकर 17 मई की रात को अपनी भाभी हरप्यारी की बांका से बेरहमी से हत्या कर दी। 2002 में भी कर चुका है एक हत्या, अब फिर दोहराया खूनी खेल रामपाल कोई नया अपराधी नहीं है। वर्ष 2002 में भी वह गांव के ही एक युवक की हत्या कर चुका है। उस केस में जेल जाने के बाद वह फिर सामान्य जीवन में लौट आया था। होमगार्ड की नौकरी कर रहा था। लेकिन पारिवारिक रंजिश ने उसे एक बार फिर हत्यारा बना दिया। अब उसने अपनी ही भाभी को मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने बताया – चाचा अक्सर देते थे जान से मारने की धमकी मृतका के बेटे अरविंद ने बताया कि उनका खेत में एक फार्म हाउस है, जहां वे मुर्गी पालन करते हैं। माता-पिता वहीं रहते थे और उसकी देखरेख करते थे। 16 मई की रात मां तंबाकू और पैंट लेने के लिए घर आई थीं। लौटते समय रास्ते में रामपाल और उसके बेटों राहुल व प्रियांशु ने उन्हें घेर लिया और बेरहमी से मार डाला। सुबह जब उनका शव खेत में मिला तो पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आए दिन मिलती थी धमकी अरविंद ने यह भी बताया कि जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोपी रामपाल अकसर घर आकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दिया करता था। घटना के दिन भी उन्होंने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?






