कांवड़ का ड्रोन VIDEO, हाईवे भगवा दिख रहा:मुरादाबाद में 50 किमी हाईवे पर 2 लाख कांवड़िए; ब्रजघाट से गंगा जल लेकर निकले
सावन के आखिरी सोमवार से ठीक एक दिन पहले रविवार को लखनऊ-दिल्ली हाईवे का 50 किमी हिस्सा भगवा रंग में रंगा नजर आया। मुरादाबाद से ब्रजघाट तक हाईवे के 50 किमी हिस्से में कांवड़िए ही कांवड़िए थे। ब्रजघाट से जल लेकर मुरादाबाद, रामपुर और बरेली के कांवड़िए यहां से गुजरे। इस दौरान बोल बम, हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मुरादाबाद ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के कांवड़ियों के बेड़े भी ब्रजघाट से गंगाजल लेकर मुरादाबाद से गुजरे। भास्कर ने ड्रोन कैमरे से इस नजारे को कैद किया। पूरा VIDEO देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक कीजिए...

What's Your Reaction?






