महराजगंज में तीसरे दिन मिला सफाईकर्मी का शव:भिटौली उपनगर की बड़ी नहर में उतराता मिला, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर की बड़ी नहर में तीसरे दिन एक सफाईकर्मी का शव मिला है। पनियरा थाना क्षेत्र के खैचा निवासी सफाईकर्मी राजेश सोमवार सुबह लगभग 9 बजे शौच क्रिया के दौरान नहर में गिर गए थे। घटना के बाद भिटौली पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू किया था। दो दिन लगातार खोजबीन के बावजूद टीम को कोई सफलता नहीं मिली थी। घटना के तीसरे दिन भिटौली थाना क्षेत्र के अहिरौली बड़ी नहर में एक प्रत्यक्षदर्शी ने शव को पानी में उतराते हुए देखा। इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान नहर में डूबे सफाईकर्मी राजेश के रूप में हुई। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

What's Your Reaction?






